Delhi Metro: मेट्रो के लेडीज कोच में घुसा सांप, मची चीख-पुकार; लड़कियां डरकर सीट के ऊपर चढ़ीं, VIDEO
दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में सांप घुसने से हड़कंप मच गया.
Snake In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में सांप घुसने से हड़कंप मच गया. कथित तौर पर सांप घुसने के बाद चीख-पुकार मच गई है. इसके बाद डरकर बचने के लिए लड़कियां मेट्रो की सीट पर चढ़ने लगीं. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सांप के घुसने से लेडीज कोच में महिलाएं चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं.
दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में सांप घुसने से मची अफरा-तफरी#DelhiMetro #Metro #ViralVideo pic.twitter.com/HfageWmu2B
— Vistaar News (@VistaarNews) June 20, 2025
इमरजेंसी बटन दबाने पर ड्राइवर को हुई जानकारी
मेट्रो के लेडीज कोच में अचानकर सांप के आने से दहशत का माहौल बन गया. दिल्ली मेट्रो में सांप घुसने का वीडिया सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. लेडीज कोच में काफी भीड़ थी और महिलाएं इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहीं हैं. कुछ लड़कियां मेट्रो के अंदर लगे डंडे पर भी लटकी हुई नजर आईं. हालांकि इस बीच एक लड़की ने इमरजेंसी बटन दबाया, जिसके बाद ड्राइवर ने मेट्रो रोकी जानकारी हुई.
बारिश के कारण सांप आने की संभावना
दिल्ली मेट्रो का लगभग 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि सांप के कारण लेडीज कोच में हड़कंप मच गया. मेट्रो में सांप कैसे आया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. हालांकि लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम के कारण सांप मेट्रो के अंदर आने की संभावना है.