Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस मर रही… लेकिन पाकिस्तान शहजादे को पीएम बनाने का सपना देख रहा है, PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, 'एक चाय वाले ने दुनिया में देश की इकोनॉमी को 11 नंबर से 5 नंबर पर पहुंचा दिया.
Lok Sabha Election 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, ‘एक चाय वाले ने दुनिया में देश की इकोनॉमी को 11 नंबर से 5 नंबर पर पहुंचा दिया. आज स्थित यह है कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बाद भी कांग्रेस सरकार करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई. मोदी ने 10 सालों में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोल दिए. 60 साल में कांग्रेस ने क्या किया? बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा किया.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘जितने साल हमारे देश में कांग्रेस सरकार रही पाकिस्तान का बड़ा हव्वा था. लेकिन अब आतंक का टायर पंचर हो गया है. जो देश कभी आतंकी एक्सपोर्ट करता था, अब आटे के इंपोर्ट के लिए दर-दर भटक रहा है. जिसके हाथ में बम गोला था, उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है.’

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी! खरीदा जा रहा पर्चा, कचहरी पहुंचे जिला महामंत्री

“हम आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,’कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी. डोजियर का मतलब है फाइल पर सारी जानकारियों इकट्ठा करके देते थे. लेकिन मोदी की मजबूत सरकार ने डोजियर-वोजियर पर टाइम खराब नहीं किया. हम आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं.’

“कांग्रेस मर रही और पाकिस्तान रो रहा है”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,’आज जब भारत में कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शी यंत्र से ढूंढना मुश्किल हो गया है. लेकिन मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस के लिए पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं. शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है. हम तो जानते हैं कि कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद ही है. पाकिस्तान और कांग्रेस की यह पार्टनरशिप पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है.

“धर्म के नाम पर नहीं देंगे आरक्षण”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटीआई के नेता की पोस्ट का जिक्र करते हुए चुनावी रैली में राहुल गांधी को निशाने पर लिया.उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है. लेकिन मजे की बात ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. पीएम मोदी ने एक बार फिर से दोहराया कि जब तक वे जीवित हैं तब तक धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं देने देंगे.

ज़रूर पढ़ें