Gwalior: टेकनपुर में पकड़े गए 9 फर्जी BSF कॉन्स्टेबल, अभ्यर्थियों की जगह छत्तीसगढ़ के सॉल्वर ने दी परीक्षा

Gwalior News: इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब परीक्षा पास कर यह अभ्यर्थी 21 से 25 जनवरी के बीच BSF की टेकनपुर स्थित अकादमी में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे
9 fake BSF constables caught at Tekanpur training center in Gwalior

ग्वालियर के टेकनपुर ट्रेनिंग सेंटर में पकड़े गए 9 फर्जी BSF आरक्षक

Gwalior News: ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित BSF ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे 9 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. दस्तावेजों व बायोमैट्रिक जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है. SSC द्वारा केंद्रीय अर्द्ध-सैनिक बलों में आरक्षक भर्ती के लिए आयोजित कराई गई ऑनलाइन परीक्षा में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है.

छत्तीसगढ़ के सॉल्वर ने अभ्यर्थियों की राह आसान की

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब परीक्षा पास कर यह अभ्यर्थी 21 से 25 जनवरी के बीच BSF की टेकनपुर स्थित अकादमी में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे. लेकिन जब इनके दस्तावेज और बायोमैट्रिक जांच हुई तो उसके दौरान यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया. जिसके बाद BSF के अधिकारियों ने बिलौआ थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कर सभी को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक पूछताछ में BSF के अफसरों को बताया कि BSF में रिक्त पदों पर भर्ती निकली थी. ऑनलाइन परीक्षा पिछले साल हुई थी.

ये भी पढ़ें: प्रदेश को मिलेगी 5वीं वंदे भारत की सौगात, इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों का संपर्क एक दलाल के जरिए परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाली गैंग से हुआ. आधा पैसा पहले और आधा पैसा परीक्षा पास होने के बाद देने की डील हुई. गैंग ने छत्तीसगढ़ के सॉल्वर बैठाने की व्यवस्था कराई. परीक्षा के आवेदन पर नाम और डॉक्यूमेंट अभ्यर्थी के लगाए गए. लेकिन फोटो सॉल्वर का लगाया गया. परीक्षा के समय बायोमैट्रिक भी सॉल्वर के ही लिए गए. यही कारण है कि जब परीक्षा पास होने के बाद दस्तावेज, बायोमैट्रिक परीक्षण हुआ, तो वह पकडे़ गए.

एक ही नाम के दो अभ्यर्थी मिले

खास बात यह है कि एक ही नाम के दो अभ्यर्थी और एक सॉल्वर भी हैं. इन सभी के एड्रेस अलग-अलग हैं. छत्तीसगढ़ का पता दस्तावेजों मे साफ-साफ लिखा है. पुलिस को आशंका है कि यह सभी सॉल्वर एक ही गैंग के हो सकते हैं. इतना ही नहीं इसकी भी पूरी संभावना है कि परीक्षा देते समय लिखाए गए एड्रेस भी फर्जी हो सकते हैं. जिससे यह गैंग पुलिस की पकड़ में न आ सके. पुलिस इस एंगल को लेकर भी जांच कर रही है.

फर्जीवाडे मे पकडे गए सभी आरोपियो को कोर्ट मे पेश किया जाएगा. जहां से पुलिस रिमांड की मांग करेगी. आरोपियों से पूछताछ कर इस मामले की तह तक जाया जा सके.

ज़रूर पढ़ें