3 IAS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव, कंसोटिया गृह विभाग के ACS बने, सचिन सिन्हा को प्रशासनिक अकादमी के DG की जिम्मेदारी

Mp News: गृह विभाग के नए अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया होंगे. शुक्रवार यानी 31 जनवरी को ACS एसएन मिश्रा रिटायर हो गए हैं
mp news

वल्लभ भवन (फाइल फोटो)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) जापान (Japan) दौरे पर हैं. उनके जापान से लौटने से पहले तीन वरिष्ठ IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. जेएन कंसोटिया, सचिन सिन्हा और अनिरुद्ध मुखर्जी को नया जिम्मा मिला है.

जेएन कंसोटिया बने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव

गृह विभाग के नए अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया होंगे. शुक्रवार यानी 31 जनवरी को ACS एसएन मिश्रा रिटायर हो गए हैं. उनकी जगह कंसोटिया ने ली है. अनिरुद्ध मुखर्जी को राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. राजस्व मंडल में प्रशासकीय सदस्य रहे सचिन सिन्हा को प्रशासनिक अकादमी का डीजी बनाया गया है. उन्हें ग्वालियर से भोपाल ट्रांसफर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Indore एयरपोर्ट देश का दूसरा सबसे अच्छा हवाईअड्डा, वर्ल्ड रैंकिंग में भी सुधार, 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाई

कंसोटिया मोहन सरकार में करीब 1 साल बाद बड़े विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

दो दिन पहले ACS बने मुखर्जी

गुरुवार यानी 30 जनवरी को अनिरुद्ध मुखर्जी को ACS बनाकर आवासीय आयुक्त नई दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई थी. पब्लिक एस्सेट डिपार्टमेंट का भी जिम्मा दिया गया है. वहीं रश्मि अरुण शमी को आवासीय आयुक्त नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

ज़रूर पढ़ें