Indore एयरपोर्ट देश का दूसरा सबसे अच्छा हवाईअड्डा, वर्ल्ड रैंकिंग में भी सुधार, 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाई

Indore News: इस सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट को 5 में से 4.96 अंक मिले. वहीं त्रिची को 4.97 अंक मिले. यानी त्रिची, इंदौर से मात्र 0.01 अंक आगे है
Indore airport became the second best airport in the country

फाइल फोटो

MP News: इंदौर (Indore) के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai International Airport) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का दूसरा सबसे अच्छा एयरपोर्ट बन गया है. सुविधाओं में अच्छा प्रयास करने के बाद एयरपोर्ट को ये मुकाम हासिल हुआ. साल 2024 की चौथी तिमाही में एयरपोर्ट ने लंबी छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

12वें से सीधे दूसरा स्थान मिला

साल 2024 में इंदौर एयपोर्ट को लगातार दो तिमाही में 12वां स्थान मिला था. ये सर्वे एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल करती है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने लगातार यात्री सुविधाओं में विस्तार किया. ये रैकिंग देश के 14 प्रमुख एयरपोर्ट में से हासिल हुई है. इस सर्वे में तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला.

ये भी पढ़ें: वीडी शर्मा की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर को सर्वे में मिले 4.96 अंक

इस सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट को 5 में से 4.96 अंक मिले. वहीं त्रिची को 4.97 अंक मिले. यानी त्रिची, इंदौर से मात्र 0.01 अंक आगे है. एयरपोर्ट डायरेक्टर वी. के. सेठ ने बताया कि हमारे एयरपोर्ट ने बीते 6 माह में जबरदस्त सुधार किया है.

विश्व का 61वां सबसे अच्छा एयरपोर्ट

एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं और दूसरी फैसिलिटी के विस्तार के साथ ही एयटरपोर्ट ने अपनी वर्ल्ड रैंकिंग में सुधार किया है. अब इंदौर 61वें स्थान पर पहुंच गया है. ये पहले 66वें स्थान पर था.

ज़रूर पढ़ें