Video: कांग्रेस नेता ने युवक को लात-घूंसों से पीटा, टीकमगढ़ में अपने समर्थकों के साथ मिलकर डंडे बरसाए
टीकमगढ़ में कांग्रेस नेता ने अपने समर्थकों के साथ मिलकार युवक को पीटा.
Tikamgarh Video: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में कांग्रेस नेता ने युवक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. कांग्रेस के जिला महामंत्री लक्ष्मण रैकवार ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर युवक को लाठी-डंडों से पीटा. कांग्रेस नेता का आरोप है कि युवक तालाब से मछली पकड़ रहा था. वह 60-70 मछलियां मार चुका था. मना करने पर भी नहीं मान रहा था. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मध्य प्रदेश | टीकमगढ़ में कांग्रेस नेता लक्ष्मण रैकवार ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर युवक को लात-घूंसों से पीटा
— Vistaar News (@VistaarNews) June 27, 2025
◆ तालाब में अवैध तरीके से मछली के शिकार का था मामला#MadhyaPradesh #Tikamgarh #Congress #fightingvideos pic.twitter.com/KX7w3ILvQT
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोले- मुझे जानकारी नहीं
वीडियो शहर के महेंद्र सागर तालाब का बताया जा रहा है. वहीं घटना को लेकर जब आरोपी कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री लक्ष्मण रैकवार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूरा विवाद मछली पकड़ने को लेकर हुआ था. एक युवक तालाब में 70 मछलियां पकड़ चुका था. युवक को मछली पकड़ने से रोका गया लेकिन वह नहीं माना इसके बाद स्थानीय लोगों से भी युवक की कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई. कांग्रेस नेता ने बताया कि युवक कहां का रहने वाला है इसकी भी कोई जानकारी नहीं है.
वहीं मामले पर जब कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे मारपीट की घटना की कोई जानकारी नहीं हैं.
पुलिस ने कहा- युवक की पहचान नहीं हो सकी
टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि यह मामला गुरुवार शाम का है. लेकिन जिस व्यक्ति की पिटाई हुई है उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, ना ही उसने कोतवाली जाकर आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पिटने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: Video: बैतूल में स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला, मौत; 10 साल का बेटा टायर के नीचे आने से बाल-बाल बचा