Gwalior: दो बदमाशों ने मां की आंख में मिर्ची झोंक बेटे का किया किडनैप, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात, आरोपियों पर 2 लाख का ईनाम
ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का किडनैप किया गया
Gwalior News: ग्वालियर में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक 6 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया. बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था. तभी बाइक पर दो बदमाश आए और बच्चे का किडनैप करके ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.
बदमाशों ने मां की आंखों में झोंकी मिर्ची
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के पास बच्चा शिवाय अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था. तभी पीछे दो बदमाश बाइक पर आए. उन्होंने आरती की आंखों में मिर्ची झोंक दी. बच्चे को उठा ले गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
‘हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है’
शिवाय लिटिल एंजेल स्कूल में यूकेजी का छात्र है. शिवाय के पिता राहुल गुप्ता शुगर कारोबारी हैं. उनका कहना है कि मेरा किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है.
ये भी पढ़ें: 16 फरवरी को होगा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एग्जाम, एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट्स ऐसे करें डाउनलोड
आरोपियों पर 30 हजार का ईनाम घोषित
ग्वालियर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. पुलिस को शक है कि इस वारदात को अंजाम मुरैना के गैंग दे सकते हैं. पुलिस ने आरोपियों पर 30 हजार का ईनाम घोषित किया गया है. भिंड एसपी ने भी आरोपियों पर ईनाम की घोषणा की है. जो भी व्यक्ति बदमाशों की जानकारी देगा उसे 2 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा.
पहले भी आरोपियों ने की थी नाकाम कोशिश
इससे पहले आरोपियों ने किडनैप करने की नाकाम कोशिश की थी. इसका वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि पिछले 4 दिनों से शिवाय स्कूल नहीं गया था. शिवाय जैसे ही आज स्कूल जाने के लिए घर से बाहर निकला तो बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.