Bhopal: हिंदू रेप पीड़िता के साथ कोर्ट में ‘जिहादी’ हरकत, आरोपी वकील असलम ने रूम पर चलने के लिए कहा
सांकेतिक तस्वीर.
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू रेप पीड़िता के साथ कोर्ट में जिहादी हरकत की गई है. आरोपी वकील असलम के खिलाफ एमपी नगर थाने में शिकायत की गई है. आरोपी असलम ने पीड़ता से गरबा में घुमाने के साथ ही संबंध बनाने का दबाव बनाया. इतना ही नहीं पीड़िता से रूप पर चलने के लिए कहा. आरोपी काफी देर तक पीड़िता को प्रताड़ित करता रहा. आरोपी वकील असलम ने जब जबरन हाथ पकड़ने की कोशिश की तो पीड़िता ने आपत्ति जताई. इसके बाद महिला वकीलों ने आरोपी का विरोध किया. खुद को घिरता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.
गरबा में घूमने और संबंध के लिए दबाव बनाया
आरोप है कि वकील असलम रेप पीड़िता से गरबा में चलने के लिए कहा और संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने मना किया तो आरोपी असलम उसने परेशान करने लगा और काफी देर तक उसका हैरेस करता रहा. पीड़िता का हाथ पकड़ने पर मौके पर मौजूद महिला वकीलों ने आरोपी को घेर लिया.
मौके से फरार हुआ आरोपी वकील
रेप पीड़िता को परेशान करता देख आसपास मौजूद महिला वकीलों ने आरोपी असलम का विरोध किया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोग इकट्ठा हो गए. आरोपी असलम ने जब देखा कि लोगों ने उसे घेरना शुरू कर दिया है तो खुद को घिरता देख वह मौके से फरार हो गया.
एमपी नगर थाने में की शिकायत
आरोपी के फरार होने के बाद वकील एमपी नगर थाने पहुंचे, यहां आरोपी के खिलाफ शिकायत की है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. रेप पीड़िता शनिवार को कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए हाजिर हुई थी.
ये भी पढे़ं: Bhopal में भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में RPF के जवान रहेंगे तैनात