मुंबई से भागकर UP जा रहा था 12 साल का बच्चा, पकड़े जाने पर अखिलेश यादव को लेकर कही ऐसी बात, चौंक जाएंगे आप!
मुंबई से यूपी आया बच्चा
MP News: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नन्हा फैन है, जो उनसे मिलने के लिए अकेले ही मुंबई से ट्रेन में सवार होकर उत्तर प्रदेश के लिए चल दिया. जब ट्रेन मध्य प्रदेश के खंडवा से गुजरी तो GRP की नजर उसपर पड़ी. पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
अखिलेश यादव से मिलने मुंबई से जा रहा था 12 साल का बच्चा
मुंबई का रहने वाला 12 साल का बच्चा अपने घर से भाग कर उत्तर प्रदेश जा रहा था. वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव से काफी प्रभावित है. उसके मन में अखिलेश यादव से मिलने की इतनी ललक थी कि वह स्कूल छोड़कर रेलवे स्टेशन पहुंच गया और उत्तर प्रदेश जाने के लिए ट्रेन में बैठ गया.
माता-पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
जब बच्चे के स्कूल में नहीं होने की खबर माता-पिता को मिली तो उन्होंने तुरंत मुंबई के ठाणे पुलिस स्टेशन में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मुंबई पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई थी. इस बीच जब ट्रेन खंडवा पहुंची तो GRP की टीम ने बच्चे को अकेले देखा और पूछताछ की.
जवाब सुन चौंक जाएंगे आप
पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि उत्तर प्रदेश जाकर अखिलेश यादव से मिलना चाहता है. यही वजह है कि वह अकेले निकल गया. इसके बाद बच्चे को खंडवा स्टेशन पर उतारकर GRP ने खंडवा बाल कल्याण समिति को सौंपा. समिति के सदस्यों ने बच्चे से बातचीत की और उसके बारे में पूरी जानकारी ली. बच्चे ने बताया कि 3 साल पहले मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद 12 साल का एक बालक नवरत्न यादव महाराजगंज से भागकर अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए सैफई आया था. वह भी अखिलेश यादव को अपना आदर्श मानता है और नवरत्न यादव की तरह अखिलेश यादव से मिलकर उनके के लिए प्रचार करना चाहता है.
ये भी पढ़ें- ये कैसा रोमांस? फोरलेन पर चलती बाइक में चढ़ा प्यार का परवान, कपल का VIDEO वायरल
खंडवा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने तुरंत बच्चे की जानकारी मुंबई में उसके परिजनों को दी और खंडवा बुलाया. बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चा अखिलेश यादव को अपना आदर्श मानता है. वह दिनभर उनके भाषण सुनता है बोलता है. साथ ही इंस्टाग्राम पर ID भी बनाई है, जिस पर अखिलेश यादव के गेट अप वाले वीडियो और भाषण शेयर करता है.