MP News: मुकेश नायक ने बाबा बागेश्वर को कहा- उच्चका, CM मोहन यादव बोले- कांग्रेस को कीमत चुकानी होगी
मुकेश नायक के बयान पर सीएम ने कहा कांग्रेस को कीमत चुकानी होगी
MP News: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक (Mukesh Nayak) का बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर दिए बयान पर मामले ने तूल पकड़ लिया है. नायक ने बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) को उच्चका बताया था. उन्होंने कहा था कि यह सनातन धर्म की नाक कटवाने वाले लोग हैं. अल्पसंख्यकों के बारे में क्या विचार हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री नंबर एक का उचक्का है.
कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी होगी- सीएम
मंगलवार यानी 18 फरवरी को सीएम डॉ मोहन यादव इंदौर दौरे पर थे. जहां उन्होंने कांग्रेस नेता मुकेश नायक के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर दिए हुए बयान पर कहा कि कांग्रेस इसकी कीमत चुकाएगी. साधु-संत, सनातन और हिंदू भाई-बहनों को गलत बोलने पर कांग्रेस को मजा आता हैं. इसलिए वो रसातल में जा रहे हैं. आने वाले समय में उनकी स्थिति और बुरी होगी.
‘मुंह काला करने वाले को 100 रुपये का इनाम’
मुकेश नायक के बयान पर संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति मुकेश नायक का मुंह काला करेगा उसे 100 रुपये का इनाम दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातनियों के पथवाहक हैं. हिंदू धर्म गुरु के बारे में सोच-समझकर टिप्पणी करें.
ये भी पढ़ें: मातम में बदली खुशियां! शादी समारोह में खाना खाकर लौट रहा था मासूम, हर्ष फायरिंग में 6 साल के बच्चे की मौत
क्या है पूरा बयान?
बाबा बागेश्वर के बारे में मुकेश नायक ने बयान दिया था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनी है. लेकिन कथा में रामायण छोड़कर पूरी दुनिया की बात करते हैं. आठ दिन तक कथा करते हैं. 10 श्लोक भी नहीं बोलते और दुनिया भर के गाने गाते हैं. यह सनातन धर्म की नाक कटवाने वाले लोग हैं. अल्पसंख्यकों के बारे में क्या विचार हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री नंबर एक का उचक्का है.
नायक ने आगे कहा कि कौन सा नया हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. अल्पसंख्यकों के बारे में क्या विचार है? दो कौड़ी की जानकारी नहीं. अनेकों मौके पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री संस्कृति की बात करते हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं लेकिन उन्हें धर्म परंपरा का ज्ञान नहीं है. जो यह कह सकता है कि प्रभु श्री राम के पांच बाप हैं और वो राम कथा करता है.