बोर्ड एग्जाम से पहले टेलीग्राम पर पेपर लीक गैंग सक्रिय, प्रश्न पत्र के साथ आंसरशीट देने का दावा, साइबर सेल में शिकायत दर्ज

MP Board Paper Leak: माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल की ओर से साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
Paper leak gang active on Telegram before MP board exam

एमपी बोर्ड एग्जाम से पहले टेलीग्राम पर पेपर लीक गैंग एक्टिव

MP Board Paper Leak: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर लीक गैंग सक्रिय हो गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम (Telegram) में कई चैनल बनाए गए हैं, जिनका नाम एमपी बोर्ड एग्जाम से जुड़ा रखा गया है. इन अकाउंट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि आगामी बोर्ड परीक्षा से जुड़े पेपर के सवाल इन्हीं पेपर से आएंगे.

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर MP BOARD 2025 EXAM PAPER, MP Board Exam 2025 और MP board toppers जैसे चैनल बनाए गए हैं. इन अकाउंट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के पेपर से एक दिन पहले प्रश्न और उसके उत्तर के साथ मिलेंगे. वहीं ये भी कहा गया है कि पहले ही टेलीग्राम के इन चैलनों को ज्वॉइन करना होगा. इसकी फीस भी तय की गई है, जो 2100 रुपये होगी. बताया जा रहा है कि इस तरह के 72 चैनल टेलीग्राम पर एक्टिव हैं. PAPER 2025 नाम के चैनल ने ये भी दावा किया है कि 100 फीसदी ओरिजनल पेपर मिलेगा. उसके साथ ही आंसरशीट भी मिलेगी.

चैनल के माध्यम से किया जा रहा अनोखा दावा

छात्रों को फर्जी पेपर बेचने के लिए इन चैनलों के माध्यम से कई दावे किए जा रहे हैं. इनमें एडवांस बुकिंग के फायदे भी बताए गए हैं. जिसमें ये कहा गया है कि पेपर एक दिन पहले मिल जाएगा. इससे छात्रों का टॉपर बनने का सपना पूरा हो जाएगा. उन्होंने ये दावा किया कि यदि छात्र टॉप करते हैं तो लैपटॉप योजना का लाभ मिल पाएगा. मैरिट आने का मौका भी मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: यूनियन कार्बाइड कचरे को जलाने के लिए 3 चरणों में होगा ट्रायल, हाई कोर्ट ने दी मंजूरी

साइबर सेल से की गई शिकायत

माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल की ओर से साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एमपी बोर्ड के सचिव केडी त्रिपाठी का कहना है कि सोशल मीडिया ग्रुप में इस तरह के फर्जी पेपर और भ्रामक खबर फैलाई जा रही है. इस मामले में साइबर सेल के पास शिकायत दर्ज करा दी गई है.

25 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होंगी. 12वीं परीक्षाएं 25 मार्च और 10 वीं का एग्जाम 19 मार्च को खत्म होंगे.

ज़रूर पढ़ें