IND vs ENG: मुंबई में Abhishek Sharma का तूफान, 37 गेंदों में जड़ दिया शतक, तोड़े ये रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा
IND vs ENG: मुंबई में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज के 5वां और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 9 विकेट गवाकर 247 रन बनाए. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में 13 छक्कों और 7 चौकों के साथ शतक जड़ा. अभिषेक ने 135 रन की पारी खेली. उनके सामने इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं.
अभिषेक के टी20 करियर का दूसरा शतक है. इस शतक के साथ अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये रिकार्ड रोहित शर्मा ने नाम हैं. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा था.
16 गेंदों में जड़ा था अर्धशतक
अभिषेक ने पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और मैदान में हर तरफ शोट्स लगाए. संजू सैमसन के आउट होने के बाद अभिषेक ने रन बनाने की स्पीड बढ़ा दी और 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस के साथ ही वो भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये रिकॉर्ड दिग्गज युवराज सिंह के नाम है. उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के ही खिलाफ बनाया था.
तोड़े कई रिकॉर्ड
अभिषेक ने 135 रन की पारी साथ टी20 में भारत के लिए एरक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 13 छक्के जड़े जो एक पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मुंबई में Abhishek Sharma का तूफान, 37 गेंदों में जड़ दिया शतक, भारत ने बनाए 247 रन
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड