Rahul Dravid की कार को लोडिंग ऑटो ने मारी टक्कर, ड्राइवर से हुई बहस, Video Viral
राहुल द्रविड़
Rahul Dravid: सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच का वीडियो वायरल हो रहे है. ये वीडियो बैंगलुरु का बताया जा रहा है. जहां राहुल कल शाम अपनी कार से जा रहे थे, तभी एक लोडिंग ऑटो ने उनकी कार को टक्कर मार दी. वीडियो में देखा जा सकता है राहुल और ड्राइवर दोनों बहस करते नजर आ रहे हैं.
कैसे हुआ हादसा?
यह सड़क हादसा 4 फरवरी को बेंगलुरु के कन्निंघम रोड पर हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे, तभी ट्रैफिक में उनकी कार को पीछे से आ रहे एक ऑटो ने टक्कर मार दी. इस टक्कर के कारण उनकी कार में डेंट आ गया, जिसके बाद द्रविड़ ने ऑटो ड्राइवर से बहस की और इस दौरान “ब्रेक्स” शब्द का भी जिक्र हुआ.
कोई शिकायत दर्ज नहीं
हालांकि, इस दुर्घटना में अच्छी बात यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ और न ही इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराई गई. यह घटना शाम करीब 6:30 बजे हुई थी, जिसके बाद द्रविड़ वहां से चले गए.
यह भी पढ़ें: नागपुर वनडे में Virat Kohli कर सकते हैं कमाल, Sachin Tendulkar के इस 19 साल पुराने रिकॉर्ड पर होगी नजर
घटना का वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल द्रविड़ बीच सड़क पर ऑटो ड्राइवर से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में द्रविड़ को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि टक्कर के कारण उनकी कार को नुकसान पहुंचा है. इस दौरान उन्होंने ऑटो ड्राइवर का फोन नंबर और ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नोट कर लिया.