IND vs ENG: इस हफ्ते से इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में दिखेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखे पाएंगे मैच
टीम इंडिया (फोटो-BCCI)
IND vs ENG: भारतीय टीम इस हफ्ते से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलगी. दोनों टीम के बीच पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इस दमदार सीरीज के लिए टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. टीम ने हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला है. अगर आप इस हाई-वोल्टेज सीरीज का एक भी पल मिस नहीं करना चाहते, तो यह जान लिजिए कि आप इसे कहां और कैसे देख सकते हैं.
कब और कहां देखें मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने ईसीबी के साथ 2031 तक के प्रसारण राइट्स हासिल किए हैं, जिसका मतलब है कि इंग्लैंड में खेले जाने वाले भारतीय टीम के सभी मैच सोनी नेटवर्क पर ही दिखाए जाएंगे. इन मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर नहीं देख पाएंगे.
जो दर्शक अपने मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना पसंद करते हैं, उनके लिए जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर सभी टेस्ट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. हॉटस्टार ने सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क के साथ डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकारों के लिए एक समझौता किया है. यह सभी टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेले जाएंगे.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें: डिविलियर्स ने अब खोला राज! विराट कोहली से हो गई थी अनबन, इस बात को लेकर थे नाराज
भारत और इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन