Lok Sabha Election 2024: यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ के बाद BSP ने उत्तराखंड में उतारे प्रत्याशी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Lok sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. BSP ने इस लिस्ट में उत्तराखंड के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है
Lok sabha Election

मध्य प्रदेश में बसपा ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

Lok Sabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनावी रणभेरी बज चुका है. निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों की ऐलान के बाद से सभी दलों की चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. BSP ने इस लिस्ट में उत्तराखंड के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पिनराई विजयन के भाषण पर BJP पहुंची चुनाव आयोग, केरल के सीएम पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

सभी पांच लोकसभा सीटों पर किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

बहुजन समाज पार्टी की ओर से प्रदेश की सभी पांच लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. BSP ने इस लिस्ट में टिहरी गढ़वाल से नीम चंद्र छुरियाल, पौड़ी गढ़वाल से धीर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा (अजा) से नरायण राम, नैनीताल उधमसिंह नगर, अख्तर अली माहीगिर, हरिद्वार से जमील अहमद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: आतंकी हमले में दादा की मौत, कांग्रेस से तीन बार रहे सांसद… जानें कौन हैं रवनीत सिंह बिट्टू, जिन्होंने थामा BJP का दामन

रविवार को उत्तर प्रदेश के लिए जारी हुई थी दो लिस्ट

बता दें कि इससे पहले मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने एक दिन में दो लिस्ट जारी किया था. रविवार को BSP की ओर से जारी लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. पहली लिस्ट में पार्टी ने 16 उम्मीदवार में से 7 मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं रविवार की शाम को दूसरी लिस्ट जारी कर 9 उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था. पार्टी ने इससे पहले भी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

ज़रूर पढ़ें