एक चिंगारी से बड़ा हादसा! झोपड़ी में सो रही तीन मासूम जिंदा जलीं, दो की मौत

Damoh News: दमोह जिले में खेत में बनी झोपड़ी में सो रही तीन मासूम जिंदा जल गईं. इनमें से दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है.
damoh

पुलिस अधीक्षक ऑफिस, दमोह

Damoh News (अर्पित बड़कुल): मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक चिंगारी की वजह से बड़ा हादसा हो गया. यहां खेत में बनी झोपड़ी में चिंगारी की वजह से आग लग गई. इस आग की चपेट में आने की वजह से झोपड़ी में सो रही तीन मासूम जिंदा जल गईं. इनमें से दो बच्चियों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर है. उसका इलाज जारी है.

झोपड़ी में सो रही थी तीन मासूम

घटना दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव की है. यहां शाम करीब 4 बजे खेत में बनी झोपड़ी में 3 मासूम बच्चियां सो रही थीं. बेटियों के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक खेत में लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी की वजह से झोपड़ी में आग लग गई. आग की चपेट में आने की वजह से तीनों मासूम जिंदा जल गईं. इनमें से दो बच्ची हीरा (5 साल) और जानकी (4 साल) की मौत हो गई. वहीं, कीर्ति (3 साल) की हालत गंभीर है. उसका इलाज जारी है.

अस्पताल में दो बच्चियों ने तोड़ दम

घटना की जानकारी मिलते ही SDOP प्रशांत सुमन मौके पर पंहुचे. आनन-फानन में तीनों बच्चियों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल हटा लाया गया. यहां इलाज के दौरान करीब दो घंटे बाद बच्चियों की हालत बिगड़ने लगी. ऐसे में डॉक्टरों ने बच्चियों को दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- प्यार में लेडी कॉन्स्टेबल का धोखा! 6 को तय हुआ रिश्ता और 7 जनवरी को युवक ने किया सुसाइड, प्रताड़ित करने का खुलासा

शाम करीब 6.30 बजे इनमें से दो बच्चियों हीरा और जानकी ने दम तोड़ दिया, जबकि कीर्ती को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. उसकी हालत गंभीर है.

कार्रवाई में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ज़रूर पढ़ें