भोपाल लव जिहाद केस में 5वां आरोपी गिरफ्तार, बिहार का रहने वाला नबील धराया

Bhopal Love Jihad: भोपाल लव जिहाद मामले में पुलिस ने 5वें आरोपी को नबील को गिरफ्तार कर लिया है.
bhopal_love

नबील गिरफ्तार

Bhopal Love Jihad: भोपाल लव जिहाद केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भोपाल पुलिस ने इस केस के पांचवें आरोपी नबील को गिरफ्तार किया है. नबील बिहार का रहने वाला है और घटना के बाद से वह फरार था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है.

5वां आरोपी गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने लव जिहाद केस के 5वें आरोपी नबील को गिरफ्तार कर लिया है. वह बिहार का रहने वाला है और घटना के बाद से ही फरार था. नबील को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे लेकर अशोका गार्डन थाने पहुंची. इस मामले में अभी 6वां आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

क्या है भोपाल लव जिहाद केस?

पूरा मामला भोपाल के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज TIT का है. कॉलेज के पूर्व छात्रों के गिरोह ने कॉलेज की हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिए. इन वीडियो के जरिए आरोपी छात्राओं को ब्लैकमेल करने लगे और उसकी सहेलियों को बुलाया. उनके साथ भी आरोपियों ने ऐसा ही किया.

मामले की टाइमलाइन

भोपाल में 11 अप्रैल को हिंदू छात्राओं ने बाग सेवनिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. 13 अप्रैल को पुलिस ने फरहान को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने गहराई के साथ जांच करना शुरू किया. बाग सेवनिया थाने में जीरो FIR दर्ज करने के बाद इसे अशोका गार्डन और जहांगीराबाद पुलिस थाने भेज दिया गया. इसी मामले में 20 अप्रैल को दूसरे आरोपी साद को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीसरे आरोपी साहिल को पन्ना से पुलिस से गिरफ्तार किया. अभी तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- Labour Day: देश में लेबर फोर्स के मामले में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश, जानें कौन सा राज्य है टॉप पर

DCP संजय अग्रवाल ने बताया साहिल ने फेसबुक पर निक्की नाम से फेसबुक ID बना रखी थी. वह हिंदू बनकर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाता था. पुलिस उसका पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है. इस मामले में अब तक पांच FIR दर्ज की जा चुकी हैं.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया जांच कमेटी का गठन

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की है. पूर्व DGP निर्मल कौर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है. यह जांच समिति 3-5 मई तक भोपाल का दौरा करेगी. इस दौरान जांच समिति सभी पक्षों से मुलाकात कर विस्तृत रिपोर्ट बनाएगी और फिर आयोग को सौंपेगी.

ये भी पढ़ें- Bhopal: लव जिहाद मामले में बड़ा खुलासा, पोर्न साइट्स पर छात्राओं का वीडियो अपलोड करने वाला था आरोपी फरहान

पोर्न साइट्स पर वीडियो अपलोड करने वाला था आरोपी फरहान

इस मामले में आरोपी फरहान ने खुलासा किया है कि वह छात्राओं के वीडियो पोर्न साइट्स पर अपलोड करने वाला था. उसने बताया कि इंदौर की कई छात्राएं उसके बुलाने पर नहीं आती थीं. कई बार वह लड़कियों के घरों पर हंगामा कर चुका था. जब ये बात उसके साथी अबरार और नबील को मालूम चली तो उन्होंने उसे आइडिया दिया, जो वीडियो पहले रिकॉर्ड किए गए हैं उन्हें पोर्न साइट्स पर अपलोड कर दो. इसके लिए आरोपी के दोनों साथियों ने वीडियो अपलोडिंग का तरीका और इससे पैसे कैसे कमाए जाएं ये सीखा था. अबरार और नबील दोनों फरहान के कॉलेज में जूनियर और काफी करीबी थे.

ज़रूर पढ़ें