Bhopal: अगर आपकी महिला मित्र लव जिहाद के जाल में फंसी है तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत, तुरंत करें सेव
नारी शक्ति हेल्पलाइन नंबर
Bhopal Love Jihad: मध्य प्रदेश के भोपाल समेत अलग-अलग जिलों से लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद सकल हिंदू समाज मैदान पर उतर आया है. लव जिहाद को लेकर सकल हिंदू समाज ने नारी शक्ति हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही 2 मई की शाम को बड़ी संख्या में सकल हिंदू समाज की युवतियां सड़कों पर उतरी और प्रदर्शन किया.
नारी शक्ति हेल्पलाइन नंबर जारी
सकल हिंदू समाज ने नारी शक्ति हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर को जारी करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा है-‘अगर आपको लगता है कि आप या आपकी कोई मित्र लव जिहाद के जाल में फंसी है तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं. हम यह विश्वास दिलाते हैं आपकी समस्या का हल हमारे पास है. आपकी पहचान गोपनीय रखकर हर संभव मदद की जाएगी. हेल्पलाइन नंबर-8982501419.’
रामेश्वर शर्मा ने बताया सराहनीय पहल
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने हेल्पलाइन नंबर की पहल को सराहनीय बताया है. उन्होंने कहा-‘अब हम सभी मैदान में हैं. सकल हिंदू समाज ने सराहनीय पहल की है.’
सासंद आलोक शर्मा ने अपना नंबर जारी करने की कही बात
वहीं, इस मामले में भोपाल से सांसद आलोक शर्मा ने कहा-‘ वह खुद शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंचेंगे. वह स्कूल-कॉलेज में जाएंगे. साथ ही स्कूल, कॉलेज औप सभी शैक्षणिक संस्थानों के बाहर लैटर बॉक्स लगाएंगे. इसके जरिए छात्राएं-युवतियां किसी भी तरह की परेशानी होने पर अपनी बात रख सकेंगी. साथ ही वह खुद अपना नंबर भी जारी करेंगे.’
युवतियों ने किया विरोध प्रदर्शन
लव जिहाद के खिलाफ भोपाल में 2 मई की शाम को सकल हिंदू समाज की युवतियों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया. युवतियां ऑरेंज कलर का झंडा हाथ में थामे नजर आईं. साथ ही प्रतीकात्मक रूप से लव जिहाद के आरोपियों को फांसी दी.
बता दें कि भोपाल में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की कई हिंदू छात्राओं के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है. इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी लव जिहाद के केस सामने आए हैं.