MP News: मछली परिवार के बाद अब अनवर कादरी की संपत्ति पर होगी कार्रवाई, अवैध निर्माण की जानकारी निकाल रही पुलिस
अनवर कादरी(File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश में लव जिहाद में फंडिंग, धर्मांतरण और अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर को लेकर शासन ने सख्त निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में मछली परिवार के बाद अब लव जिहाद केस फंडिंग केस में फरार चल रहे इंदौर के भगोड़े पार्षद अनवर कादरी पर भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के भवन अधिकारी से जानकारी मांगी गई है. जल्द ही अनवर कादरी के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस 8 सितंबर तक इंतजार कर रही
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अनवर कादरी की गिफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने कहा, ‘कादरी पर 40 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है. 8 सितंबर तक कोर्ट ने सरेंडर होने का समय दिया है. अगर सरेंडर नहीं होते हैं तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम के भवन अधिकारियों से जानकारी मंगवाई जा रही है. पुलिस सेशन कोर्ट से भी जमानत का विरोध कर रही है.’
आकाश विजयवर्गीय ने उठाई थी कार्रवाई की मांग
इसके पहले इंदौर-3 विधानसभा सीट से पूर्व BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय ने फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर हमला बोला था. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लव जिहाद फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी को लेकर कहा था- ‘ मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद इंदौर पुलिस ने जो कार्रवाई की है. मुझे लगता है वह लोग उसको बचाने के मूड में बिल्कुल नहीं है. अनवर कादरी हिंदू परिवारों के घरों के नल के कनेक्शन को कटवाने जैसा काम करता था. इसके अलावा वह हिंदू घरों पर मांस-मछली के टुकड़े फेंकना जैसे काम भीकरता आया है. वह हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर करता था. उसके अवैध मकान पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा विदेश से फंडिंग मामले पर भी अनवर कादरी पर जांच होना चाहिए.’
कादरी पर चल रहे कई आपराधिक मामले
अनवर कादरी का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है. कादरी पर लव जिहाद और धर्मांतरण की सजिश रचने के गंभीर आरोप हैं. उस पर अब तक 18 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें गंभीर धाराओं के केस शामिल हैं. प्रशासनिक स्तर पर भी उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है. वहीं, नगर निगम पार्षद पद से उसकी अयोग्यता घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.