MP: नाम बदलकर कैफे में नौकरी की, मालिक की छोटी बेटी को भगाने से पहले पकड़ा गया, बड़ी बेटी से 2 लाख भी ठगे

वाशिद मंसूरी नाम के एक युवक ने अपना नाम राहुल सिंह बताकर एक कैफे में नौकरी पा ली. फिर लव जिहाद की घटना को अंजाम दिया.
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

MP News: मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जबलपुर में एक युवक ने एक कैफे में अपना नाम बदलकर और धर्म छिपाकर नौकरी की. इस दौरान उसने मालिक की बड़ी बेटे से 2 लाख की ठगी की. इतना ही नहीं छोटी बेटी को प्यार के जाल में फंसाया. आरोपी लड़की को भगा ले जाने की फिराक में ही था, लेकिन गनीमत खमरिया थाना क्षेत्ररही कि बेटी को भगाने से पहले ही कैफे मालिक ने पकड़ लिया. रंगेहाथों पकड़ने के बाद परिवार वालों ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

लड़की को भगाने से पहले ही परिवार वालों ने घेर लिया

पूरा मामला खमरिया थाना क्षेत्र का है. यहां वाशिद मंसूरी नाम के एक युवक ने अपना नाम राहुल सिंह बताकर एक कैफे में नौकरी पा ली. यहां उसने करीब एक साल तक नौकरी की. मालिक की बड़ी बेटी का कैफे पर आना-जाना था. इस दौरान आरोपी ने घर की समस्याएं बताकर बड़ी बेटी से करीब 2 लाख रुपये उधार ले लिए. पैसे वापस मांगने पर आरोपी टालने लगा. तभी बड़ी बेटी ने कैफे आना बंद कर दिया. इसके बाद कैफे संचालक की छोटी बेटी कैफे आने लगी. आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया.

रविवार को वाशिद कैफे संचालक की छोटी बेटी को भगा ले जाने की फिराक में था. इसके लिए वाशिद ने दोस्तों को भी बुलाया था. लेकिन तभी बेटी को भगाने से पहले ही परिवार वालों और आसपास के लोगों ने वाशिद को घेर लिया. इसके बाद सभी ने मिलकर आरोपी की जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया.

पिटाई के बाद निकाला जुलूस

परिवार वालों ने आरोपी वाशिद की पिटाई के बाद उसका जुलूस निकाला. मोहल्ले वालों का कहना है कि हम समाज में मैसेज देना चाहते हैं, जिससे दोबारा कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत ना करें. इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही. परिवार वालों ने कहा कि लव जिहाद करने वाले दूसरे लोगों के लिए ये कड़ा संदेश है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: जोमैटो से ऑर्डर की महाराजा थाली, मिला सिर्फ रोटी और एक प्याज; उपभोक्ता फोरम ने ठोंका फाइन

ज़रूर पढ़ें