VIDEO: शर्मनाक… स्टेशन पर समोसे के लिए वेंडर की दादागिरी! नहीं हुआ ऑनलाइन पेमेंट तो पकड़ा कॉलर, उतरवा ली घड़ी

MP Railway Station viral Video: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक वेंडर की दादागिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऑनलाइन पेमेंट नहीं हुई तो वेंडर ने यात्री को ट्रेन नहीं चढ़ने दिया. उसका कॉलर खींच लिया और समोसे के लिए उससे उसकी स्मार्ट वॉच (घड़ी) तक उतरवा ली.
Train passenger gives smartwatch to vendor after PhonePe payment fails

जबलपुर रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल

Jabalpur Railway Station viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक समोसा वेंडर की दादागिरी का वीडियो सामने आया है. यहां ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने और ट्रेन चलने पर जब यात्री ने समोसा खरीदने से मना कर दिया तो वेंडर ने यात्री की कॉलर पकड़कर यात्री के साथ जबरदस्ती थी. इतना ही नहीं उसे ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया और उसकी स्मार्ट वॉच यानी घड़ी तक उतरवा ली. इसके बाद उसे जबरन समोसे भी दिए.

समोसे के लिए वेंडर की दादागिरी!

पूरी घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर बताया गया कि 17 अक्टूबर की शाम 5.30 बजे जबलरपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने समोसे के लिए वेंडर से पूछा. उसका ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाया और ट्रेन चलने लगी. ऐसे में यात्री ने समोसा लेने से मना कर दिया. इसके बाद वेंडर अपनी दादागिरी दिखाने लगा.

यात्री का कॉलर पकड़कर की जबरदस्ती

गुस्साए वेंडर ने यात्री की कॉलर पकड़कर उसके साथ जबर्दस्ती की. उसे खींचकर लाया और ट्रेन नहीं चढ़ने दिया. उससे जबरदस्ती ऑनलाइन पेमेंट कराई. इसके बाद भी जब पेमेंट फेल हुई तो यात्री से उसकी घड़ी उतरवा ली और जबरन उसे समोसे दिए. पूरी घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- MP में बदल गया स्टाम्प सिस्टम! अब नहीं मिलेंगे मैनुअल स्टाम्प पेपर, होगी 34 करोड़ की बचत, जानें क्या है नया अपडेट

DRM ने लिया एक्शन

पूरा मामला सामने आने के बाद DRM ने आरोपी वेंडर के खिलाफ एक्शन लिया है. जबलपुर DRM की ओर से जानकारी दी गई कि वेंडर की पहचान कर ली गई है. RPF द्वारा उस पर प्रकरण दर्ज करते हुए हिरासत मे ले लिया गया है. साथ ही लाइसेंसी के लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई भी की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें