राहुल गांधी के आरोपों के बाद ब्राजील की मॉडल का रिएक्शन, जानिए वीडियो मैसेज में क्या कहा

Larissa Brazilian Model Reaction: राहुल गांधी के आरोपों के बाद ब्राज़ील की मॉडल लारिसा ने वीडियो जारी कर कहा मेरी फोटो भारत की वोटर लिस्ट में है, यह देख हैरान हूं, भारत कभी नहीं गई, राजनीति से कोई लेना-देना नहीं.
Rahul Gandhi Vote Chori Fact Check Brazilian model reacts

राहुल गांधी के आरोपों के बाद ब्राजील की मॉडल का रिएक्शन

Brazilian Model Reaction on Rahul Gandhi Allegations: राहुल गांधी के आरोपों के बाद लारिसा नाम की ब्राजीलियन मॉडल ने सफाई देते हुए कहा कि यह सुनकर हैरानी हुई कि हमारी तस्वीर भारतीय वोटर लिस्ट में इस्तेमाल हो रही थी. मैं तब जवान थी और मुझे भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो बनाने के पीछे कहा कि यह भारतीय पत्रकारों के लिए है, इसका किसी राजनीतिक घटनाओं से कोई संबंध नहीं है.

उन्होंने यह भी बताया कि कभी भारत गई ही नहीं. मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं. आपका बहुत धन्यवाद, नमस्ते. कई भारतीय पत्रकार ने हमसे सीधे संपर्क किया, कुछ ने वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बात की. इसकी जानकारी मॉडल को एक दोस्त के माध्यम से लगी. जिसके बाद उन्हें काफी अजीब लगा.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने बुधवार को मॉडल कि फोटो दिखाते हुए आरोप लगाया और कहा कि हरियाणा में 22 बार वोट किया है. चुनाव आयोग से सवाल करते हुए पूछा कि इस मॉडल का नाम हरियाणा की वोटर लिस्ट में कैसे आया? राहुल ने लड़की का नाम Matheus Ferrero बताया. जिसके बाद मॉडल सुर्खियों में आ गई और उसे वीडियो जारी कर सफाई देनी पड़ी.

ज़रूर पढ़ें