राहुल गांधी की मीटिंग में भी नहीं पहुंचे शशि थरूर, तीसरी बार कांग्रेस की बैठक से किया किनारा, क्या होगा अगला कदम?

Shashi Tharoor Distance Controversy: कांग्रेस पार्टी की बैठक में यह तीसरा मौका है जब शशि थरूर अनुपस्थित पाए गए. कारण चाहे जो भी रहे हों लेकिन इस प्रकार से बैठक में दूरी बनाना राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियों को तेज कर दिया है.
Shashi Tharoor during Congress meeting avoiding interaction

शशि थरूर (फाइल फोटो)

Congress Leadership Dispute: लोकसभा में शुक्रवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों की एक बैठक बुलाई थी. बैठक में सबकुछ ठीकठाक ही रहा लेकिन इसमें शशि थरूर शामिल नहीं हुए. जिसको लेकर अब कई तरह के कयास निकाले जा रहे हैं. शशि थरूर के अलावा चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी भी नहीं शामिल हुए. ये दोनों नेता किन वजहों से बैठक में शामिल नहीं हुए, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल, शशि थरूर की अनुपस्थिति यह दर्शाती है कि पार्टी के अंदरखाने पर सबकुछ सही नहीं चल रहा है. इससे पहले भी शशि थरूर कई बार बैठक से दूरी बना चुके हैं.

कांग्रेस पार्टी की बैठक में यह तीसरा मौका है जब शशि थरूर अनुपस्थित पाए गए. कारण चाहे जो भी रहे हों लेकिन इस प्रकार से बैठक में दूरी बनाना राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियों को तेज कर दिया है. थरूर सिर्फ बैठक से ही दूरी नहीं बना रहे हैं बल्कि कई बार उन्होंने पीएम मोदी और उनकी नीतियों की भी तारीफ करते नजर आए. इसकी वजह से शशि थरूर और पार्टी के बीच तनावपूर्ण स्थिति भी देखने को मिल चुकी है.

गुरुवार को कोलकाता गए थे शशि थरूर

बता दें, आज शुक्रवार को कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी की अध्यक्षता में संसद भवन की एनेक्सी एक्सटेंशन बिल्डिंग में बैठक आयोजित की थी. बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के घेरने की रणनीति और सटीक मुद्दों को लेकर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था. इस दौरान सभी बुलाए गए सांसद मौजूद रहे लेकिन शशि थरूर आज भी नहीं दिखे, जिसके बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया. लोग तरह-तरह के कयास निकालने लगे. बैठक में शामिल न होने की वजह अभी तक उन्होंने नहीं बताई है लेकिन चर्चा है कि शशि थरूर गुरुवार को कोलकाता में एक इवेंट में शामिल हुए थे, शायद इसी वजह से वह दिल्ली नहीं पहुंच पाए.

ये भी पढ़ेंः भारत का ‘सुदर्शन चक्र’ होगा अभेद्य, S-400 को अपग्रेड करेगा रूस, PAK-चीन के खिलाफ India की बढ़ेगी ताकत

कई बार नहीं पहुंचे बैठक में शशि थरूर

शशि थरूर के लिए शुक्रवार की बैठक कोई पहला मौका नहीं है कि जब वे अनुपस्थित रहे. इससे पहले भी वे दो बार ऐसी बैठकों से दूरी बना चुके हैं. पिछली बार जब उन्होंने बैठक से दूरी बनाई थी तो सफाई देते हुए कहा था कि बैठक हमने जानबूझकर नहीं छोड़ी थी, बैठक के दौरान केरल से लौट रही फ्लाइट में थे. इसलिए शामिल नहीं हो पाया. हालांकि, थरूर ने अभी तक कांग्रेस छोड़ने की बात कभी नहीं की है और न ही अपने अगले कदम को लेकर कुछ कहा है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति ने सियासी अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है.

ज़रूर पढ़ें