‘प्यार टेस्टिंग’ से लेकर ‘धूमधाम’ तक…वैलेंटाइन डे पर रिलीज होंगी ये फिल्में
मारको और प्यार टेस्टिंग
Valentines Day: वैलेंटाइन वीक चल रहा है, तो ऐसे में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक मूवीज देखने का प्लान सभी बनाते हैं. लेकिन ऐसे में कपल्स को मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में जाने की जरूरत नहीं है. कपल्स अपने पार्टनर के साथ घर में ही बैठकर वैलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकते हैं. इस दिन कई मोस्ट अवेटेड रोमांटिक ड्रामा फिल्मों का प्रीमियर ओटीटी पर होने वाला है.
‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 11 फरवरी को ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ रिलीज हो रही है. कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो युवाओं, बॉबी और ऋषि के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कैम्ब्रिज में अपने समय के दौरान एक-दूसरे के लिए भावनाएं विकसित करते हैं. हालांकि, जीवन उन्हें अलग होने के लिए मजबूर करता है. सालों बाद वे एक बार फिर से मिलते हैं, लेकिन क्या उन्हें प्यार का एक और मौका मिलेगा, यह फिल्म में देखने वाली बात होगी.
फिल्म ‘धूम धाम’
यामी गौतम इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धूम धाम’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसमें उनके साथ प्रतीक गांधी नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल गया है कि यह मूवी एक पति-पत्नी की कहानी को दिखाती है, जिनकी जिंदगी में शादी के बाद बड़ा बदलाव होता है. प्रतीक के किरदार को उनकी पत्नी का असली रूप विवाह के बाद देखने को मिलता है. इस फिल्म में आपको एक्शन और रोमांस का फुल डोज मिलेगा. टीजर और ट्रेलर से इस बात का अंदाजा भी लग गया है कि फिल्म में कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है. ‘धूम धाम’ इसी हफ्ते 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी दर्शकों को दिलचस्प लग रही है.
‘प्यार टेस्टिंग’
वैलेंटाइन डे के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर फिल्म ‘प्यार टेस्टिंग’ भी दस्तक दे रही है. रोमांटिक और कॉमेडी जॉनर की इस मूवी को पार्टनर के साथ देखा जा सकता है. फिल्म की कहानी मैरिड कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें प्यार और भावनाओं का बढ़िया तालमेल दिखाया गया है. फिल्म की कहानी इमोशनल रहेगी, जिससे दर्शक मूवी से अच्छे ढंग से जुड़ पाएंगे. ध्रुव और अमृता नामक दो व्यक्तियों को उनके परिवार के द्वारा साथी के रूप में एक-दूसरे से मिलवाया जाता है. दोनों अपनी कम्पैटिबिलिटी को परखने के लिए साथ रहने का फैसला करते हैं. हालांकि, वे एक-दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं और इसी बीच उनका फैसला जल्द ही बदल जाता है.
‘मारको’
14 फरवरी को मोस्ट अवेटेड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मारको’ सोनी लिव पर रिलीज हो रही है. सिनेमाघरों में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है. यह मलयालम एक्शन थ्रिलर ‘मारको’ उन्नी मुकुंदन द्वारा अभिनीत है. इसकी कहानी में एक अपराधी है जो अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है, जिसे एक खतरनाक सिंडिकेट के नेता ने मार दिया था. हनीफ अदेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब तक की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म है. अगर आप एक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आपको इसे मिस नहीं करना चाहिए. इस फिल्म में खूब सारा ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: India’s Got Latent के सभी विवादित एपिसोड होंगे डिलीट! सभी गेस्ट को भेजा गया नोटिस, साइबर सेल ने दर्ज किया मामला
‘कदालीकि नेरामिलाई’
‘कदालीकि नेरामिलाई’ 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में जयम रवि और नित्या मेनन एक साथ नजर आएंगे. दोनों सितारों की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म है. यह एक लव स्टोरी है, जो इस वैलेंटाइन डे को आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह मूवी प्यार और गलतफहमियों के बीच की समस्याओं को दिखाएगी. इस फिल्म की कहानी हार्ट-टचिंग और इमोशंस से भरी होगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 14 फरवरी को इसका प्रीमियर किया जाएगा.