‘5 हजार के ड्रोन के लिए हमने लाखों की मिसाइल दागी’, ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवा का विवादित बयान

महाराष्ट्र से कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार कांग्रेस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हमने 5, 10 हजार के ड्रोन को मारने के लिए हमने 15 लाख लाख की मिसाइलें दाग दीं.
Controversial statement of Congress MLA Vijay Wadettiwar regarding Operation Sindoor.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार का विवादित बयान.

Congress MLA Vijay Vadettieva: महाराष्ट्र से कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार कांग्रेस ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हमने 5, 10 हजार के ड्रोन को मारने के लिए हमने 15 लाख लाख की मिसाइलें दाग दीं. वडेट्टीवार ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे कितने राफेल गिराए हैं. केंद्र सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

वहीं कांग्रेस विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मैं मुर्खों को जवाब नहीं देता हूं. इनको पता नहीं है कि ड्रोन क्या होता है.

‘ये चीन की चाल थी’

कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने एक बार फिर बयान देते हुआ कहा,  ‘पाकिस्तान ने 5, 10 और 15 हजार के चीन निर्मित ड्रोन लॉन्च किए और हमने उन्हें मारने के लिए 15 लाख रुपये की मिसाइलें लॉन्च कीं. ये चीन की चाल का एक हिस्सा था. लोगों को यह जानने का हक है कि कोई राफेल लड़ाकू विमान गिराया गया या नहीं. सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पारदर्शिता रखनी चाहिए. सरकार को सही जानकारी देनी चाहिए.’

फडणवीस बोले- मूर्खों को जवाब नहीं देता हूं

वहीं कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस नेता को मूर्ख बताया है. फडणवीस ने कहा, ‘मैं मुर्खों को जवाब नहीं देता हूं. इनको पता नहीं है कि ड्रोन क्या होता है. इन लोगों को मिसाइल, ड्रोन और खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले ड्रोन का ही फर्क नहीं पता है. इन लोगों का देश से कोई लेना-देना नहीं है.’

पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार

ये पहली दफा नहीं है जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कोई विवादित बयान दिया हो. इसके पहले भी वो आतंकी हमले को लेकर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. इसके पहले पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा था कि क्या आतंकियों के पास किसी का धर्म पूछने का समय था. कांग्रेस नेता के विवादित बयान को लेकर इसके पहले भी काफी चर्चा हुई थी.

ये भी पढ़ें: कैशकांड में जस्टिस वर्मा पर FIR की याचिका SC में खारिज, कोर्ट ने कहा- मामला राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पास है

ज़रूर पढ़ें