‘AAP को मिल रही 55 सीटें…’ चुनाव प्रचार के आखिरी दिन Arvind Kejriwal का बड़ा दावा
अरविंद केजरीवाल
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव (Delhi Election 2025) के लिए प्रचार के आखिरी दिन पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा दावा किया है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में एक बार फिर उनकी सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी कम से कम 55 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं, लेकिन अगर महिलाएं ज़ोर लगा दें – सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें, तो 60 से ज़्यादा भी आ सकती हैं.”
इसके पहले, अरविंद केजरीवाल जीत के दावे तो करते रहे हैं लेकिन सीटों की संख्या का जिक्र नहीं कर रहे थे. हालांकि, प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने 55 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है.
अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से वह चुनाव लड़ते रहे हैं. इस बार के चुनाव में यहां मुकाबला त्रिकोणीय है. कांग्रेस ने यहां से संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. इस तरह, इस सीट पर मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है.
बीजेपी ने कहा- मिडिल क्लास हमारे साथ
वहीं, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी की जीत का दावा किया. मनोज तिवारी ने कहा, “हमें पता है कि दिल्ली 5 फरवरी को एक ऐसी सरकार बनाने के लिए निकलेगी, जो सहयोग और समन्वय से डबल इंजन के साथ चलेगी. अब दिल्ली को लड़ाई-झगड़े वाली सरकार नहीं चाहिए. अब दिल्ली उनके साथ चलेगी जो कहते हैं खेलो इंडिया.”
इस दौरान, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “झुग्गी-झोपड़ी के जिस क्षेत्र को कहा जाता था कि भाजपा इससे अछूती है. आज मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वही क्षेत्र इस चुनाव में हमारी ताकत बनकर उभरा है. मध्यम वर्ग का भी भरपूर प्यार और समर्थन हमें मिल रहा है.इस चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है.” बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे.