गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से किन-किन जिलों को होगा फायदा? 37 गांवों से होकर गुजरेगा, CM योगी ने किया उद्घाटन

4 लेन में बने इस एक्सप्रेस-वे को बनने में लगभग साढ़े 5 साल का समय लग गया. 10 फरवरी 2020 को एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ था. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से लखनऊ, गोरखपुर, संतकबीर नगर, आजमगढ़, बस्ती और सिद्धार्थनगर के बीच की दूरी कम हो जाएगी.
CM Yogi inaugurated the Gorakhpur Link Expressway. (Photo Source: CM Yogi Office)

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का CM योगी ने उद्घाटन किया. (Photo Source: CM Yogi Office)

Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है. 91 किमी से ज्यादा लंबे एक्सप्रेस-वे पर मुख्यमंत्री ने फोटो भी खिंचवाई. इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से राजधानी लखनऊ, आजमगढ़ समेत कई जिलों के बीच की दूरी कम हो जाएगी. 7283 करोड़ की लागत से बना ये एक्सप्रेस-वे 37 गांवों से होकर गुजरेगा. इसके साथ ही पड़ोसी देश राज्य की यात्रा भी अब आसान हो जाएगी.

इन जिलों को होगा फायदा

4 लेन में बने इस एक्सप्रेस-वे को बनने में लगभग साढ़े 5 साल का समय लग गया. 10 फरवरी 2020 को एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ था. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से लखनऊ, गोरखपुर, संतकबीर नगर, आजमगढ़, बस्ती और सिद्धार्थनगर के बीच की दूरी कम हो जाएगी. गोरखपुर से अब लखनऊ सिर्फ साढ़े 3 घंटे में ही पहुंचा जा सकेगा. इसके साथ ही कपड़े के व्यापार में भी फायदा मिलेगा.

इन गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे 37 गांवों से होकर गुजरेगा. इनमें जलालपुर तहसील क्षेत्र के 19 गांव खानपुर हुसैनाबाद, मसोढ़ा, दुल्हूपुर, चौदहपरास, महगीपुर, पर्वतपुर, खालिसपुर गोदाम, अजमलपुर, हाफिजपुर, नत्थूपुर खुर्द, नूरपुर कला, मुस्कराई, सबरगाह, महमूदपुर ओदरपुर, सेहरी, शाहपुर, अंबरपुर, शिवपाल और ढाका गांव शामिल हैं. वहीं आलापुर तहसील क्षेत्र के 18 गांव जैनपुर, बभनपुरा, सुल्तानपुर तप्पा हवेली, डड़वा, मदैनिया, सिकरौरा, कम्हरिया, सदौली, अहिरौली रानीमऊ, खरुवइयां, शंकरपुर तप्पा हवेली, चोरमरा कमाल, फुलवरिया, नसरुद्दीनपट्टी, टड़वा जलाल, तेंदुआई कला और तेंदुआई खुर्द शामिल हैं.

‘बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले के लिए यमराज का टिकट बुक’

91.35 किमी लंबे आजमगढ़ से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान CM योगी ने कार से निरीक्षण भी किया. वहीं एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी बयान दिया. CM योगी ने कहा, जो बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाएगा, उसके लिए यमराज का टिकट बुक करवा देंगे.’

इसके साथ CM योगी ने एक बार फिर मथुरा -वृंदावन की बात की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा-वृंदावन की बारी हैं. वहां पर काम शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: मेट्रो के लेडीज कोच में घुसा सांप, मची चीख-पुकार; लड़कियां डरकर सीट के ऊपर चढ़ीं, VIDEO

ज़रूर पढ़ें