“आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे, जम्मू-कश्मीर में भी बाबा साहब का…”, संविधान दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा बयान
पीएम मोदी (PM Modi) ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए संविधान की महत्ता को समझाया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आंतकवाद और पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ भारत के सख्त रुख को दोहराया और यह स्पष्ट किया कि भारत अपने सुरक्षा हितों को किसी भी हाल में कमजोर नहीं होने देगा.
पीएम मोदी ने कहा, “मैं देशवासियों को यह विश्वास दिलाता हूं कि भारत अपनी सुरक्षा को चुनौती देने वाले किसी भी आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब देगा.” उन्होंने यह भी कहा, “आज मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी है, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. मैं उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.”
“आज जम्मू-कश्मीर में भी बाबा साहब का संविधान पूरी तरह लागू हुआ है.”- पीएम मोदी#ConstitutionDay2024 #ConstitutionOfIndia #ConstitutionAt75 #ConsitutionDay #PMModi #VistaarNews pic.twitter.com/O6RZ8qxHvn
— Vistaar News (@VistaarNews) November 26, 2024
संविधान ने देश को दिशा दी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने संविधान के महत्व को समझाते हुए कहा कि भारत का संविधान ही देश की ताकत है, और यह हमारे वर्तमान और भविष्य को मार्गदर्शन प्रदान करता है. उन्होंने यह बताया कि 75 वर्षों में संविधान ने हर चुनौती का समाधान करने के लिए भारत को सही दिशा दिखाई है. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान के कारण ही भारतीय समाज में समानता, न्याय, और स्वतंत्रता जैसे मूलभूत अधिकारों की रक्षा हो पा रही है.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा, “संविधान से मिली शक्ति के कारण ही आज जम्मू-कश्मीर में भी बाबा साहब अंबेडकर का संविधान पूरी तरह से लागू हो चुका है. यह हमारे संविधान की ताकत का प्रतीक है कि सभी भारतीयों को एक समान अधिकार प्राप्त हैं.”
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में किए गए सुधारों के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे संविधान की शक्ति से देश के सामाजिक और आर्थिक ढांचे में बदलाव आया है. उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में, 53 करोड़ से अधिक भारतीयों का बैंक खाता खोला गया, जो पहले कभी बैंकिंग सेवाओं से वंचित थे. यह एक ऐतिहासिक कदम है, जिसने देश के हर नागरिक को वित्तीय सेवाओं से जोड़ने का काम किया है.”
इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक दशक में 4 करोड़ से ज्यादा भारतीयों को अपना पक्का घर मिला है, जो दशकों से बेघर थे और गरीबी के कारण खुद के घर का सपना नहीं देख पाते थे. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह कदम भारतीय समाज में समरसता लाने और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए उठाया गया था.
महिलाओं की स्थिति में सुधार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए कदमों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं. इस कदम से घरों में स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, साथ ही महिलाओं को घरों में काम करने में भी सहूलत मिली है.
उन्होंने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है और संविधान में दी गई समानता के अधिकार के आधार पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है.