Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज से करण भूषण को मिला BJP से टिकट, पहलवानों ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या बोले बजरंग-संगीता और साक्षी

Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज से अब बृजभूषण सिंह के बेटे को टिकट दिए जाने को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. ओलंपिक विजेता और पहलवान साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया ने इस पर सवाल खड़ा कर दिया है.
Lok Sabha Election

कैसरगंज से करण भूषण को मिला BJP से टिकट, पहलवानों ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या बोले बजरंग-संगीता और साक्षी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कैसरगंज सीट से पार्टी ने बृजभूषण के बेटे करण भूषण को टिकट दिया गया है. वहीं पार्टी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उतारा है. कैसरगंज से अब बृजभूषण सिंह के बेटे को टिकट दिए जाने को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. ओलंपिक विजेता और पहलवान साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया ने इस पर सवाल खड़ा कर दिया है. बता दें कि कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण महिला पहलवानों से कथित यौन उत्पीड़न के आरोपी हैं.

बस इस खबर को देखे जा रही हूं- संगीता फोगाट

पहलवान संगीता फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘मैं मौन हूं. बस इस खबर को देखे जा रही हूं. बृजभूषण के बेटे को टिकट देने की खबर पढ़कर देश की महिला खिलाड़ी क्या सोच रही होगी. देश की वह महिलाएं क्या सोच रही होगीं जिन्होंने यह सब फेस किया है. No Country For Women.’ इसके साथ ही बजरंग पूनिया ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘BJP अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानती है पर अपने लाखों कार्यकर्ताओं में से बृजभूषण के बेटे को टिकट दिया, वह भी जब प्रजव्वल रेवन्ना के मामले पर BJP घिरी हुई है. पंजाब हरियाणा के आंदोलनों में एक नारा यहां के लोग लगाते हैं कि सरकारों से ना आस करो, अपनी रखवाली आप करो.’

यह भी पढ़ें: डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई… जानिए कौन हैं बृजभूषण के बेटे Karan Bhushan Singh, जिन्हें कैसरगंज से BJP ने दिया टिकट

‘मेडल जीतने वाली बेटियां सड़कों पर घसीटी जाएंगी’

बजरंग पूनिया ने आगे लिखा, ‘यह देश का दुर्भाग्य है कि मेडल जीतने वाली बेटियां सड़कों पर घसीटी जाएंगी और उनका यौन शोषण करने वाले के बेटे को टिकट देकर सम्मानित किया जाएगा.’ वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिए जाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने भी ‘X’ पर लिखा, ‘देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया. बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी तो दूर की बात है, उनके बेटे को टिकट दिया गया है. BJP ने आज उनके बेटे को टिकट देकर देश की करोड़ों बेटियों के हौसले को तोड़ दिया है. टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमजोर होती है ?’

ज़रूर पढ़ें