ग्वालियर में होगी डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में होगी बैठक

CM डॉ मोहन यादव(फाइल फोटो)
MP News: सीएम मोहन यादव बुधवार यानी 18 जून को ग्वालियर दौरे पर थे. यहां वे रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्वालियर में कैबिनेट आयोजित की जाएगी, जो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में होगी.
‘अटल जी ने ग्वालियर की पहचान को नई ऊंचाई दी’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके सम्मान में ग्वालियर में कैबिनेट की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी. सीएम ने कहा कि अटल जी ने देश और ग्वालियर की पहचान को नई ऊंचाई दी.
5 डेस्टिनेशन बैठक कर चुके हैं सीएम
मध्य प्रदेश शासन की हर मंगलवार कैबिनेट बैठक आयोजित की जाती है जिसमें अलग-अलग मुद्दों पर निर्णय लिए जाते हैं और मुहर लगाई जाती है. मोहन सरकार में डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग का चलन हुआ है. अब तक 5 डेस्टिनेशन बैठक आयोजित की जा चुकी हैं. जबलपुर, दमोह के सिंग्रामपुर, देवी अहिल्याबाई की कर्मस्थली महेश्वर, इंदौर के राजवाड़ा और प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में मंत्रिपरिषद की बैठक हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने की आरोपियों के एनकाउंटर की मांग, बोले- ‘सोनम से सामना हुआ तो पूछूंगा…’
पुराना है ‘डेस्टिनेशन कैबिनेट मीट’ का ट्रेंड
मध्य प्रदेश में डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक का ट्रेंड काफी पुराना है. साल 2018 में तत्कालीन CM शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में ही कैबिनेट बैठक की थी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी. इसके अलावा नर्मदापुरम जिला स्थित पचमढ़ी में साल 2022 में चिंतन शिविर का आयोजन भी हो चुका है.
तामिया में पूर्व CM कमलनाथ की कैबिनेट बैठक!
साल 2018 विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस की सरकार बनी. मुख्यमंत्री की कमान कमलनाथ के हाथों में सौंपी गई. प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने टूरिज्म को प्रमोट करने के मकसद से 2020 में छिंदवाड़ा के तामिया में डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक का ऐलान किया था, लेकिन 15 महीने में सरकार गिरने के कारण कैबिनेट बैठक नहीं हो सकी.