Jabalpur: सेंट ग्रेबियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को बाहर निकाला गया, बम डिस्पोजल टीम ने की सर्चिंग

Jabalpur News: जिस समय प्रिंसिपल को धमकी मिली, उस समय स्कूल में परीक्षा आयोजित की जा रही थी. पहले स्कूल को खाली कराया गया. बाद में जब सर्चिंग पूरी की गई
Bomb threat to Saint Gabriel School in Jabalpur

जबलपुर के सेंट ग्रेबियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रांझी स्थित सेंट ग्रेबियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल को खाली करा दिया है. बम डिस्पोजल टीम (Bomb Disposal Team) ने पूरे स्कूल की जांच की. टीम को सर्चिंग में कुछ नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ई-मेल से मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि रांझी स्थित सेंट ग्रेबियल स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह 10.47 बजे एक ईमेल मिला. इसमें प्रभाकर नाम के व्यक्ति द्वारा स्कूल को बम से उड़ाने के धमकी दी गई. वहीं इसी मेल में इसके साथ ही दूसरे स्कूलों को भी बम उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी.

उन्होंने आगे कहा कि ई-मेल को संज्ञान में लिया गया है. तत्काल थाना प्रभारी स्कूल पहुंचे. जहां स्कूल को खाली कराया गया है. बम डिस्पोजल टीम ने सर्चिंग की. मेल का परीक्षण किया जा रहा है. साइबर सेल के माध्यम से ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये मेल कहां से आया है. अभी स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.

ये भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम से पहले टेलीग्राम पर पेपर लीक गैंग सक्रिय, प्रश्न पत्र के साथ आंसरशीट देने का दावा, साइबर सेल में शिकायत दर्ज

स्कूल में आयोजित हो रही थी परीक्षा

जिस समय प्रिंसिपल को धमकी मिली, उस समय स्कूल में परीक्षा आयोजित की जा रही थी. पहले स्कूल को खाली कराया गया. बाद में जब सर्चिंग पूरी की गई. जब स्कूल में किसी तरह की आशंका नहीं हुई, उसके बाद एग्जाम पूरे कराए गए.

इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी

4 फरवरी को इंदौर के दो स्कूलों खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए स्कूलों को खाली करा दिया गया था. इसके बाद सर्चिंग की गई जिसमें कुछ नहीं मिला था.

ज़रूर पढ़ें