Monalisa Viral Dance Video: कत्थई आंखों वाली ‘मोनालिसा’ का डांस वीडियो वायरल, दिखा ग्लैमरस अंदाज
'मोनालिसा' का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डांस
Monalisa Viral Dance Video: प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) में अपनी कत्थई आंखों की वजह से फेमस हुईं मोनालिसा (Monalisa) का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में एक डांस वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इसमें वायरल गर्ल वेस्टर्न क्लॉथ पहनकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस डांस वीडियो को यूजर्स धड़ल्ले से शेयर और लाइक कर रहे हैं. इसके साथ ही मोनालिसा के ग्लैमरस अंदाज की लोग तारीफ भी कर रहे हैं. क्या सच में मोनालिसा ने वीडियो शूट करवाया है? बॉलीवुड के गाने पर नाचती हुई मोनालिसा असली हैं या फेक? इस तरह के सवाल सोशल मीडिया में तैर रहे हैं. क्या है इस वायरल वीडियो की असली वजह हम आपको बताते हैं.
मोनालिसा का वायरल डांस वीडियो
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के एक अकाउंट @ni8.out9 पर करीब 6 दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में नदी के किनारे वायरल गर्ल वेस्टर्न कपड़ों में ग्लैमरस अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो के डिस्क्रिपशन में लिखा है कि महाकुंभ की वायरल सनसनी मोनालिसा लुकअलाइक का ग्लैमरस डांस ! मोनालिसा, जो महाकुंभ 2025 में अपनी सादगी और खूबसूरती से वायरल हुई थीं. अब दिख रही हैं एक अलग ही अवतार में!
इस पोस्ट में आगे लिखा है कि लाल मॉडर्न ड्रेस में, नदी के किनारे “शरारा शरारा” (फिल्मः “मेरे यार की शादी है”) गाने पर डांस करती हुई मोनालिसा लुकअलाइक ने अपना ग्लैमरस अंदाज पेश किया. उनकी कातिलाना अदाएं और परफेक्ट मूव्स देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं!
आखिर क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
इस वीडियो को ध्यान से देखने पर पर नजर आता है कि इसमें ढेर सारी मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसी पोस्ट में एक डिस्क्लेमर या चेतावनी भी दी गई है जिसमें लिखा गया है कि यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से फेस स्वैप तकनीक का उपयोग करके बनाया गया था. यहां दिखाए गए व्यक्ति की तस्वीर डिजिटल रूप से बदली गई हैं. और चित्रित व्यक्तियों की वास्तविक उपस्थिति, समर्थन या राय को नहीं दर्शाती हैं. धोखा देने या गुमराह करने का कोई इरादा नहीं है. सभी सामग्री केवल मनोरंजन और रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए है. दर्शकों को विवेक की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें:
Health Tips: क्या आप भी हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज हैं? जानिए कैसी होनी चाहिए डाइट
फेस स्वैप तकनीक का किया गया इस्तेमाल
वायरल वीडियो में केवल मोनालिसा का चेहरा इस्तेमाल किया गया है. AI और फेस स्वैप तकनीक के सहारे इस वीडियो को बनाया गया है. वीडियो को ध्यान से देखने पर इसे समझा जा सकता है. इस पोस्ट में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि AI भी कमाल का है। चेहरा तो लगा दिया लेकिन टैटू हटाना भूल गया. एक ने लिखा कि वीडियो को अच्छे से एडिट करने की कोशिश की गई है लेकिन सभी को पता है कि मोनालिसा अभी इतनी ग्लैमरस नहीं हुई हैं.