MP News: कांग्रेस-बीजेपी ने स्टार प्रचारकों पर सबसे ज्यादा किया खर्च, राहुल और कमलनाथ की रैलियों के बाद भी कांग्रेस के खाते में आई केवल एक सीट

Lok Sabha Election2024: एमपी में 29 सीटों में से सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस जीत पाई, जबकि बीजेपी को 28 सीटें मिली.
bjp-congress image

प्रतीकात्मक फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने सबसे ज्यादा खर्च स्टार प्रचारकों पर किया है, नेताओं की वीवीआईपी सुविधा और हैलीकाप्टर, एयरक्राफ्ट में करोड़ों रुपए प्रत्याशियों के चुनावी खर्च में जुड़े हैं, खास बात है कि साल 2019 में पीएम मोदी और तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान से सबसे ज्यादा सभाएं की है. इसके अलावा राहुल गांधी और कमलनाथ ने भी सभी सीटों पर चुनाव प्रचार किया लेकिन परिणाम के तौर पर सिर्फ एक ही सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा था.

एमपी में 29 सीटों में से सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस जीत पाई, जबकि बीजेपी को 28 सीटें मिली. यही नहीं कांग्रेस और भाजपा ने प्रत्याशियों को 40 से 50 लाख रुपए चुनाव लड़ने के लिए दिया. सबसे ज्यादा चुनाव में खर्च नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. तोमर ने 75 लाख रुपए खर्च किए, इधर, टीकमगढ़ से प्रत्याशी किरण अहिरवार ने सिर्फ 61 हजार रुपए में चुनाव लड़ा. अहिरवार को पार्टी की ओर से फंड नहीं दिया गया और न ही वाहनों के काफिलों के जरिए चुनाव प्रचार किया. खास बात यह है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव प्रचार किया लेकिन टीकमगढ़ में किसी भी बड़े नेता की सभा नहीं हुई. हालांकि अहिरवार चुनाव हार गई थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में करोड़पति नेताओं ने भी पार्टियों से चुनाव लड़ने के लिए फंड लिया. नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विवेक तंखा और नकुलनाथ जैसे करोड़पति नेताओं ने भी 50-50 लाख रुपए अपनी पार्टियों से लिए, मजे की बात है कि खुद लाख रुपए से अधिक खर्च नहीं किया.

आइए जानते हैं किस पार्टी के प्रत्याशियों ने चुनाव में कितने रुपए खर्च किए.

मुरैना –
भाजपा – नरेंद्र सिंह तोमर – 75 लाख 26 हजार खर्च हुए, बीजेपी ने चुनाव लड़ने के लिए 50 लाख रुपए दिए, 100 गाड़ियों से चुनाव प्रचार और दौरे में किया शामिल, 22 लाख रुपए स्टार कैंपेनर्स के कार्यक्रम में खर्च हुए, पीएम मोदी. अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और उमा भारती स्टार कैंपनर्स रहे

कांग्रेस – राम निवास रावत – 52 लाख 96 हजार रुपए खर्च किए. स्टार प्रचारकों में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी, कमलनाथ, अजय सिंह और सचिन पायलट के कार्यक्रम में 7 लाख 78 हजार रुपए खर्च किए. 198 वाहनों से चुनाव प्रचार और अभियान चलाया, जिसमें 28 लाख रुपए खर्च किए

भिंड –
कांग्रेस – देवाशीष – 50 लाख 62 हजार रुपए खर्च किए, कांग्रेस पार्टी की ओर से 50 लाख रुपए दिया गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी, कमलनाथ ने प्रचार किया, स्टार प्रचारकों की सभा में 11 लाख 38 हजार रुपए खर्च किए गए. 87 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 23 लाख रुपए खर्च हुए.

भाजपा – संध्या राय – साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 43 लाख रुपए खर्च किए. पार्टी की ओर से 40 लाख रुपए मिले थे, राय ने 3 लाख 33 हजार रुपए स्वयं खर्च किए. पीएम नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान, राजनाथ सिंह, प्रभात झा, उमा भारती ने चुनाव प्रचार किया था, स्टार प्रचारकों की सभा में 8 लाख 91 हजार रुपए खर्च हुए थे.

ग्वालियर-
कांग्रेस – अशोक सिंह – 50 लाख 35 हजार रुपए खर्च किए, कांग्रेस पार्टी से अशोक सिंह को 50 लाख रुपए दिए गए थे, राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार किया था. राहुल के हैलीकाप्टर के लिए 4 लाख 27 हजार रुपए खर्च हुए और सभा में 1 लाख 69 हजार रुपए खर्च किए.

भाजपा – विवेक नारायण शेजवलकर – 41 लाख 20 हजार रुपए चुनाव में खर्च किए. 1 लाख 20 हजार रुपए स्वयं खर्च किए गए. शेजवलकर को पार्टी की ओर से 40 लाख रुपए दिए गए थे. पीएम मोदी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार किया था, करीब 6 लाख रुपए खर्च हुए थे.

ये भी पढ़े: CM मोहन यादव ने कसा तंज, बोले- अब तो Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हमारा नारा बोल रहे हैं

गुना –
भाजपा- के पी यादव – लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपए खर्च किए. पार्टी ने 50 लाख रुपए दिया था. 20 लाख रुपए यादव ने स्वयं खर्च किए. स्टार प्रचारकों के लिए आयोजन में खर्च 11 लाख 56000 खर्च किया. सबसे ज्यादा चुनाव में प्रचार के लिए वाहनों में यादव ने खर्च किया करीब 17 लाख 19 हजार रुपए खर्च किए.

कांग्रेस – ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 49 लाख 91000 खर्च किए. पार्टी की ओर से 50 लाख रुपए दिया गया था 20 लाख रुपए स्वयं खर्च किया, सिंधिया के लिए राज बब्बर और नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रचार किया. उनके प्रचार में 79000 खर्च हुए. इसके अलावा चुनाव प्रचार में शामिल वाहनों में 16 लाख 6000 खर्च किया.सिंधिया ने 116 गाड़ियों का इस्तेमाल किया.

सागर-
कांग्रेस – प्रभु सिंह ठाकुर – ठाकुर को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से 50 लाख रुपए दिए गए. ठाकुर ने स्वयं 45000 रुपए खर्च किए. कुल मिलाकर 50 लाख 99 हजार रुपए चुनावी खर्च आया. ठाकुर के लिए राहुल गांधी, कमलनाथ और सिंधिया के अलावा भूपेश बघेल ने भी चुनाव प्रचार किया. जिसमें 16 लाख 65000 खर्च आया. 105 वाहनों का इस्तेमाल किया जिसमें 12 लाख 54000 खर्च हुआ.

भाजपा – राजबहादुर सिंह ने 50 लाख 22 हजार रुपए में चुनाव लड़ा. 14 लाख रुपए से अधिक खुद खर्च किए. इसके अलावा 31 लाख 50 हजार अन्य लोगों ने चंदे के रूप में दिए. चुनाव में 99 गाड़ियों का इस्तेमाल किया और 16 लाख 40000 खर्च हुए.

टीकमगढ़-
कांग्रेस – किरण अहिरवार ने मात्र 61 हजार 500 में चुनाव लड़ा. चुनावी खर्च के हलफनामे में जानकारी देते हुए बताया कि सिर्फ 9 गाड़ियों के इस्तेमाल में 12000 खर्च किए डीजल का खर्च 6165 आया.

भाजपा – वीरेंद्र कुमार खटीक को 50 लाख रुपए पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए दिया. खटीक ने 50000 रुपए स्वयं खर्च किए.कुल मिलाकर 50 लाख 50000 में चुनाव लड़ा. चुनाव प्रचार में अमित शाह उमा भारती शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए स्टार प्रचारकों के लिए 11 ला ख रुपए खर्च किया. 73 गाड़ियों का चुनाव में प्रयोग किया 17 लाख 83000 रुपये का भुगतान किया.

दमोह-
कांग्रेस – प्रताप सिंह को कांग्रेस की ओर से 50 लाख रुपए मिले, स्वयं 10000 रुपए मात्र खर्च किए. राहुल गांधी ने प्रताप सिंह के लिए सभा की थी. 373100 रुपये स्टार प्रचारक की सभा के खर्च में जुड़ा. प्रताप सिंह ने चुनाव में 101 गाड़ियों का इस्तेमाल किया जिसका खर्च 19 लाख 56000 आया.

भाजपा – पहलाद पटेल ने 44 लाख 53000 खर्च किए, 41000 स्वयं खर्च किए, जबकि 40 लाख 43 000 अन्य व्यक्तियों ने चंदा दिया. प्रहलाद पटेल के लिए राजनाथ सिंह उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार किया 7 लाख 71 हजार रुपए खर्च हुए. चुनाव में 145 गाड़ियों का प्रयोग किया. जिसमें 16 लाख 49000 का भुगतान किया गया.

खजुराहो-
कांग्रेस – कविता सिंह – कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए 50 लाख रुपए दिए गए कविता ने स्वयं 37 हजार खर्च किए और 34 हजार चंदे में मिला. कुल 58 लाख रुपये से अधिक चुनाव में खर्च किया. कविता के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव, मुकेश नायक भी शामिल हुए. उनकी सभा में 44 लाख रुपए से अधिक खर्च हुआ.

भाजपा – वीडी शर्मा – पार्टी ने 50 लाख रुपए दिए और वीडी ने 1लाख 20000 स्वयं खर्च किया. कुल मिलाकर 51 लाख 20 हजार रुपए चुनावी खर्च आया. पीएम नरेंद्र मोदी नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती और अमित शाह भी शामिल हुए. 3 लाख 37 हजार रुपए और 27000 रुपए खर्च हुए. चुनाव के दौरान 145 गाड़ियों का प्रयोग किया गया. जिसका भुगतान 19 लाख 20 हजार किया गया.

सतना –
भाजपा – गणेश सिंह – चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने 50 लख रुपए दिए, स्वयं एक लाख रुपए खर्च किया कल 91 हजार ₹6000 में चुनाव लड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान ने सभा की. सात लाख 44 हजार रुपए खर्च आया. चुनाव में 132 वाहनों का इस्तेमाल किया. जिसका खर्च 18 लाख 32 हजार रुपए आया.

कांग्रेस – राजाराम त्रिपाठी -कांग्रेस ने 50 लाख रुपए चुनाव लड़ने के लिए दिए, स्वयं 11 हजार रुपए खर्च किए और 1 लाख 22 हजार कंपनी और फॉर्म के जरिए चंदे के रूप में मिला. त्रिपाठी के लिए कमलनाथ ने चुनाव प्रचार किया और 1 लाख 57 हजार खर्चे में जुड़े. 180 से अधिक गाड़ियों का इस्तेमाल किया. जिसका खर्च 32 लाख रुपए आया.

रीवा-
कांग्रेस – सिद्धार्थ तिवारी – 50 लाख रुपए पार्टी ने चुनाव के लिए दिए 52 हजार खुद खर्च किया. राहुल गांधी, कमलनाथ, कमलेश्वर पटेल ने सभा की करीब 16 लाख 95000 तक खर्च जुड़ा. 134 गाड़ियों का चुनाव में इस्तेमाल किया जिसका खर्च 22 लाख 85000 आया.

बीजेपी जनार्दन मिश्रा – 55 लाख रुपए का चुनाव में खर्च किए. 50 लाख रुपए बीजेपी ने दिए और 5 लाख खुद खर्च किए. चुनाव प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी सुषमा स्वराज अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. करीब 17 लाख रुपए से अधिक खर्च स्टार प्रचारकों का जुड़ा. चुनाव प्रचार में 90 गाड़ियों का इस्तेमाल किया जिसका खर्च 12 लाख 60 हजार आया.

सीधी-  

कांग्रेस – अजय अर्जुन सिंह – पार्टी की ओर से 50 लख रुपए दिए गए. 1 लाख 45 हजार रुपए खुद खर्च किए 5 लाख 10 हजार रुपए चंदे के रूप में मिले. कुल मिलाकर 56 लाख 55000 में चुनाव लड़ा.

भाजपा – रीति पाठक – 49 लाख रुपए खर्च किए, 40 ला ख रुपए पार्टी ने दिया और 9 लाख रुपए खुद खर्च किए.

शहडोल-
कांग्रेस – प्रमिला सिंह, 50 लाख रुपए कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए दिए. 32600 खुद खर्च किया. इसके अलावा 5 लाख 47500 चंदे के रूप में मिले. 55 लाख 80 हजार रुपए में चुनाव खर्च आया. प्रमिला सिंह के लिए राहुल गांधी और कमलनाथ ने चुनाव प्रचार किया जिसका खर्च 10 लाख 50 हजार जुड़ा.

भाजपा – हिमाद्री सिंह – पार्टी की ओर से 25 लाख रुपए दिए गए 24000 हिमाद्री सिंह ने स्वयं खर्च किए. इसके अलावा 31 लाख रुपए चंदे के रूप में मिले. कुल मिलाकर 56 लाख 60 हजार रुपए में चुनाव लड़ा. हिमाद्री के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनाथ सिंह शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार किया. जिसका खर्च 8 लाख रुपए से अधिक आया.

जबलपुर-
कांग्रेस – विवेक तंखा – विवेक तंखा को चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने 50 लाख रुपए दिए थे. 3 हजार खुद खर्च किया. इसके अलावा 69 हजार रुपए चंदे में मिले. 50 लाख 72 हजार में चुनाव लड़ा. जबलपुर में राहुल गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ने चुनाव प्रचार किया जिसका खर्च 5 लाख 66 हजार आया.

भाजपा – राकेश सिंह – पार्टी की ओर से 50 लाख रुपए दिए गए. इसके अलावा राकेश सिंह ने 50 हजार खुद खर्च किए. राकेश सिंह के लिए चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. स्टार प्रचारक को के खर्च के तौर पर 6 लाख 84 हजार जुड़ा.

मंडला-
कांग्रेस – कमल सिंह मरावी – मरावी को कांग्रेस ने 50 लाख रुपए चुनाव लड़ने के लिए दिए. खुद 15 हजार रुपए खर्च किए. कुल मिलाकर 50 लाख 27 हजार में चुनाव लड़ा. कमलनाथ में 6 सभाएं की और 17 लाख 38 हजार का खर्चा आया. 130 गाड़ियों का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया और 11 लाख से अधिक का भुगतान किया.

बीजेपी – फगन सिंह कुलस्ते – चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से 50 लाख रुपए मिले और खुद 8 लाख 32 हजार 500 रुपए खर्च किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार किया जिसका खर्च 6 लाख 50 हजार रुपए आया. चुनाव प्रचार के लिए 21 लख रुपए से अधिक का वाहनों में खर्च किया.

बालाघाट-
कांग्रेस – मधु भगत – कांग्रेस ने 50 लख रुपए दिए और खुद 10 लाख 23 हजार रुपए खर्च किए कुल मिलाकर 60 लाख 23 हजार रुपए चुनाव में खर्च किया. भगत के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होने वाले आए नेताओं के हेलीकॉप्टर और अन्य खर्च को मिलाकर 11 लाख का खर्चा आया.

भाजपा – ढालसिंह बिसेन- बिसेन को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की ओर से 50 लाख रुपए मिले. स्वयं 1 लाख 25000 खर्च किए स्टार प्रचारकों के लिए 5 लाख से अधिक का खर्च आया. शिवराज सिंह चौहान उमा भारती और नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव प्रचार किया. 5 लाख 25000 से अधिक खर्च आया.

छिंदवाड़ा-
कांग्रेस- नकुलनाथ – कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए 50 लाख रुपए दिए, खुद 5000 का इस्तेमाल किया. एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर के लिए 386000 का खर्चा आया. नवजोत सिंह सिद्धू कमलनाथ ने चुनाव प्रचार किया. 91 वाहनों का इस्तेमाल किया जिसका खर्च 13 लाख 71000 आया.

भाजपा – नथन शाह कवरेती – चुनाव में 21 लाख 80 हजार रुपए खर्च किया. 10 लाख रुपए पार्टी ने दिया और 11 लखख रुपए चंदे के रूप में मिले. खुद एक लाख 47000 खर्च किए. उपहार के तौर पर 6 लाख 50 हजार मिले. 1 लाख 50 हजार का कर्ज लिया फिर 3 लाख 66000 का और कर्ज लिया.

होशंगाबाद-
बीजेपी – राव उदय प्रताप सिंह – 50 लाख 52 हजार रुपए चुनाव में खर्च किए, 30 लाख रुपए पार्टी की ओर से मिले और खुद 20 लाख 52000 खर्च किया. चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा ने सभा की जिसका खर्च 18 लाख 62000 आया. 86 गाड़ियों का इस्तेमाल किया और खर्च 11 लाख 86 हजार रुपए आया.-

कांग्रेस – शैलेंद्र दीवान – पार्टी की ओर से 50 लाख रुपए मिले और कुल मिलाकर 50 लाख 50000 खर्च किए. शैलेंद्र के लिए चुनाव प्रचार में कमलजोत सिंह सिद्धू, राहुल गांधी, जीतू पटवारी आए. 15 लाख 52000 खर्च आया. चुनाव प्रचार में 97 गाड़ियों का इस्तेमाल किया और 13 लाख रुपए से अधिक का भुगतान किया.

विदिशा-
बीजेपी – रमाकांत भार्गव – चुनाव में 50 लाख 11000 रुपए खर्च किए. खुद 11000 और पार्टी की ओर से 50 लाख रुपए दिए गए थे. सबसे ज्यादा लोकसभा प्रत्याशी भार्गव के चुनाव में स्टार प्रचारक शामिल हुए करीब 20 स्टार प्रचारक ने चुनाव प्रचार किया जिसका खर्च 13 लख रुपए आया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान ने दर्शन भर से अधिक सभा की.

कांग्रेस – शैलेंद्र पटेल – शैलेंद्र पटेल को पार्टी की ओर से 50 लख रुपए मिले और खुद 1 लाख खर्च किए. कुल 51 लाख चुनावी खर्च आया. शैलेंद्र के चुनाव प्रचार में जीतू पटवारी, भूपेश बघेल, सुरेंद्र बघेल, नवजोत सिंह सिद्धू ने सभा की। जिसका खर्च 5 लाख रुपए से अधिक आया. चुनाव में 119 गाड़ियों का इस्तेमाल किया जिसका खर्च 13 लख रुपए आया

भोपाल-

कांग्रेस दिग्विजय सिंह – 64 लाख 12 हजार
भाजपा – साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर – 45 लाख 46 हजार914

ज़रूर पढ़ें