MP BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हलचल तेज, इस सप्ताह हो सकता है ऐलान! रेस में ये नाम आगे

MP Politics: मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि 5 फरवरी के बाद कभी भी नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है.
mp_bjp

फाइल फोटो

MP Politics: मध्य प्रदेश में सभी 62 BJP जिला अध्यक्षों के ऐलान के बाद अब नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि पार्टी जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फैसला ले सकती है. नए अध्यक्ष की रेस में सामान्य वर्ग और आदिवासी वर्ग समेत कई नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक 5 फरवरी के बाद कभी भी नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है.

5 फरवरी के बाद हो सकता है ऐलान

मध्य प्रदेश में वर्तमान BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यकाल के पांच साल पूरे हो चुके हैं. BJP में प्रदेश अध्यक्ष पद के कार्यकाल के लिए तीन साल रहते हैं, लेकिन वीडी शर्मा को लोकसभा चुनाव चलते एक्सटेंशन दिया गया था. जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष पद को लेकर इस सप्ताह रायशुमारी होगी. जल्द ही चुनाव अधिकारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी प्रदेश दौरे पर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि 5 फरवरी के बाद कभी भी नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है.

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम रेस में आगे

मध्य प्रदेश के नए BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है. MLA हमेंत खंडेलवाल लगातार संगठन में एक्टिव हैं और कई जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं.

सामान्य वर्ग से रेस में ये नाम आगे

नए BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए सामान्य वर्ग से पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राजेंद्र शुक्ल, रामेश्वर शर्मा का नाम भी रेस में शामिल है. इस रेस में पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का नाम तो लंबे समय से सामने आ रहा था, लेकिन डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल का नाम भी अचानक से रेस में आया है.

ये भी पढ़ें- Simhastha 2028: शिप्रा किनारे बनेगा 29 किमी लंबा घाट, अधिकारियों को निर्देश- समय पर काम हो पूरा

आदिवासी वर्ग से इन नामों की चर्चा

इसके अलावा आदिवासी वर्ग से फग्गन सिंह कुलस्ते और सुमेर सिंह सोलंकी का नाम भी रेस में शामिल है.

वीडी शर्मा हो सकते हैं रिपीट

माना जा रहा है कि पार्टी एक बार फिर वीडी शर्मा के हाथों में ही प्रदेश की कमान सौंप सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वीडी शर्मा के नेतृत्व में ही BJP ने विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ी जीत (163 सीट) हासिल करते हुए प्रदेश में अपनी सरकार बनाई. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 में सभी 29 की 29 सीट अपने कब्जे में ली.

ज़रूर पढ़ें