Champions Trophy: 2017 से 2025 में कितनी बदल गई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Team India

टीम इंडिया

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 2017 की टीम इंडिया और 2025 की टीम इंडिया के स्क्वाड में बड़ा अंतर है. इस बार कई नए चेहरे चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे.

पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के 6 खिलाड़ी

साल 2017 में, जब चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी संस्करण खेला गया था, तब भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी. हालांकि, फाइनल में उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. 8 साल बाद 2017 के स्क्वाड में से केवल 6 खिलाड़ी ही इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा हैं. 9 नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. वहीं अगर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की बात की जाए तो केवल 3 खिलाड़ी इस साल के स्क्वाड में शामिल हैं.

नई पीढ़ी के सितारे करेंगे जलवा

शुभमन गिल, जिन्होंने हाल के वर्षों में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है, उपकप्तान के रूप में बड़ी भूमिका निभाएंगे. उनके अलावा टीम में युवा खिलाड़ियों की फौज है, जो इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य की झलक दिखा सकते हैं. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इनके अलावा अक्षर पटेल और केएल राहुल भी टीम में हैं.

यह भी पढ़ें: Mohmmad Siraj से लेकर Karun Nair तक… Champions Trophy के लिए इन खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ

टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के स्टेडियम में खेलेगी. भारतीय टीम का अभियान 20 फरवरी 2025 से शुरू होगा, जब वह अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस बार टीम के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी, क्योंकि पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं.

ज़रूर पढ़ें