अरविंद केजरीवाल से अवध ओझा तक…जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं दिल्ली के ये नेता

इस चुनावी घमासान में कई चर्चित चेहरे हैं, जो अपनी शिक्षा और अनुभव के आधार पर चुनावी मैदान में हैं. तो, क्यों न हम एक नज़र डालें उन नेताओं की शिक्षा पर, जिन्होंने दिल्ली के इस चुनावी माहौल में अपनी धाक जमाई है.
अरविंद केजरीवाल और अवध ओझा

अरविंद केजरीवाल और अवध ओझा

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल इन दिनों पूरे शहर में गरमाया हुआ है. 5 फरवरी को मतदान होने के बाद 8 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर परिणाम घोषित होंगे. इस चुनावी घमासान में कई चर्चित चेहरे हैं, जो अपनी शिक्षा और अनुभव के आधार पर चुनावी मैदान में हैं. तो, क्यों न हम एक नज़र डालें उन नेताओं की शिक्षा पर, जिन्होंने दिल्ली के इस चुनावी माहौल में अपनी धाक जमाई है.

अरविंद केजरीवाल: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा के मामले में एक अद्वितीय यात्रा तय की है. उन्होंने 1985 में आईआईटी-जेईई परीक्षा में सफलता हासिल की और बाद में आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसके बाद, उन्होंने 1993 में आयकर विभाग में संयुक्त आयुक्त के रूप में अपनी सेवा शुरू की. केजरीवाल ने अपने संगठन परिवर्तन के माध्यम से जमीनी स्तर पर काम किया और अपने संघर्षों के कारण उन्हें मैग्सेसे पुरस्कार से भी नवाजा गया. उनकी शिक्षा और कार्यक्षेत्र की विविधता उन्हें एक सक्षम नेता बनाती है.

रमेश बिधूड़ी: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की शिक्षा भी दिलचस्प है. उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल, सिसोदिया से लेकर वर्मा तक…दिल्ली के चुनावी अखाड़े में दांव पर दिग्गजों की साख, समझिए इन ‘VIP’ सीटों का पूरा गुणा-गणित

आतिशी मार्लेना: दिल्ली की मुख्यमंत्री की शिक्षा भी अत्यधिक प्रभावशाली है. आतिशी ने दिल्ली के स्प्रिंगडेल्स स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद, वह चेवनिंग स्कॉलरशिप के माध्यम से 2003 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए इंग्लैंड गईं. वहीं, 2005 में उन्हें ऑक्सफोर्ड के मैग्डेलन कॉलेज से रोड्स स्कॉलरशिप भी मिली.

मनीष सिसोदिया: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से पूरी की और इसके बाद भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में डिप्लोमा हासिल किया. पत्रकारिता में डिप्लोमा के बाद, मनीष ने रेडियो जॉकी, पत्रकार और समाचार निर्माता के रूप में काम किया. शिक्षा के क्षेत्र में उनका अनुभव उन्हें जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने में मदद करता है.

अवध ओझा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से आने वाले अवध ओझा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पटपड़गंज सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा में कई महत्वपूर्ण डिग्रियां हासिल की हैं, जिनमें इतिहास में बीए, हिंदी साहित्य में एमए, एलएलबी, एमफिल और हिंदी साहित्य में पीएचडी शामिल हैं. उन्होंने सिविल सेवा कोचिंग के क्षेत्र में भी व्यापक पहचान बनाई है.

ज़रूर पढ़ें