क्या दिल्ली में टूटने वाला है 10 सालों का ट्रेंड? Phalodi Satta Bazar की नई भविष्यवाणी ने चौंकाया
पीएम मोदी, केजरीवाल और राहुल गांधी
Delhi Election 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख नजदीक आते ही राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार में गहमागहमी का माहौल बन गया है. फलोदी सट्टा बाजार अपने राजनीतिक पूर्वानुमानों के लिए जाना जाता है. खास बात ये है कि दिल्ली में वोटिंग से पहले यह एक बड़ा ट्विस्ट दे रहा है, जो पिछले एक दशक से चले आ रहे ट्रेंड को तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
फलौदी सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
1 फरवरी को फलोदी सट्टा बाजार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भविष्यवाणी जारी की. इस अनुमान के अनुसार, आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. बाजार के अनुमानों के मुताबिक, ‘AAP’ को 37 से 39 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 31 से 33 सीटों के बीच सीटें मिलने का अनुमान है. इस अनुमान से यह साफ हो जाता है कि आम आदमी पार्टी की संभावनाएं इस बार भी मजबूत हैं, लेकिन बीजेपी के मुकाबले इस बार पार्टी को उतनी बड़ी बढ़त नहीं मिल रही है, जितनी पिछली बार मिली थी.
दिलचस्प यह है कि इस बार फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस पार्टी को चुनावी मुकाबले से बाहर होते हुए दिखाया है. पिछले कुछ चुनावों में कांग्रेस को लेकर बाजार के अनुमानों में हलचल बनी रहती थी, लेकिन इस बार कांग्रेस की स्थिति सट्टा बाजार में बेहद कमजोर मानी जा रही है, और पार्टी को चुनावी लड़ाई में कोई खास उम्मीद नहीं जताई जा रही है.
AAP के लिए तीसरी बार जीत का बड़ा मौका
आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह तीसरी बार सत्ता में आने के लिए मैदान में उतरी है. पिछली बार यानी 2020 के चुनाव में ‘आप’ ने 70 में से 62 सीटों पर कब्जा जमाया था, जो एक शानदार जीत थी. अब 2025 में पार्टी का लक्ष्य इस हैट्रिक को हासिल करना है, और इसके लिए पार्टी पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है.
फलौदी सट्टा बाजार के पूर्वानुमान में कितना दम
फलोदी सट्टा बाजार का राजनीतिक पूर्वानुमानों के क्षेत्र में लंबा और सफल इतिहास रहा है. इस बाजार को लेकर यह कहा जाता है कि इसके द्वारा की गई भविष्यवाणियां अक्सर सटीक साबित होती हैं. हालांकि, यह भी स्पष्ट करना जरूरी है कि फलोदी सट्टा बाजार का मुख्य उद्देश्य जुआ और सट्टेबाजी को बढ़ावा देना नहीं है. दरअसल, यह बाजार एक तरह से चुनावी घटनाओं के संभावित परिणामों को लेकर जानकारियों का आदान-प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: 12.76 लाख की कमाई पर महज 1 हजार रुपये TAX, समझिए ‘मार्जिनल रिलीफ’ का पूरा फंडा
क्या सच में टूटेगा 10 साल पुराना ट्रेंड?
फलोदी सट्टा बाजार के द्वारा की गई इस भविष्यवाणी ने राजनीतिक हलकों में एक नई हलचल पैदा कर दी है. बाजार के पिछले अनुमानों की बात करें तो, ‘आप’ के लिए चुनावी परिणामों में लगातार बढ़त दर्ज की गई थी, और पिछले दो चुनावों में पार्टी ने शानदार जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार के अनुमानों के मुताबिक,भाजपा से मुकाबला कड़ा हो सकता है.
अब देखना यह होगा कि फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान आखिरकार सही साबित होते हैं, और दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम किस दिशा में बदलता है.
VIP सीटों की भविष्यवाणी
नई दिल्ली सीट से सट्टा बाजार के मुातबिक, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित ताल ठोक रहे हैं. गुरुवार तक केजरीवाल के पक्ष में 66-85 का भाव था. कालकाजी – आतिशी (AAP) बनाम रमेश बिधूड़ी (भाजपा) बनाम अलका लांबा (कांग्रेस), इस हॉट सीट पर भी आप उम्मीदवार और दिल्ली की सीएम आतिशी आगे चल रही हैं और आतिशी के पक्ष में 25-33 का भाव है. जंगपुरा – मनीष सिसोदिया (आप) बनाम तरविंदर एस मारवाह (भाजपा) बनाम फरहाद सूरी (कांग्रेस), फलोदी सट्टा बाजार के अनुमानों के अनुसार, पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं. गुरुवार तक उनके पक्ष में 55-70 का भाव है.