‘जीवन भर के लिए बाहर का रास्ता…’, विजय शाह के विवादित बयान पर BJP के सहयोगी दलों का तीखा पलटवार

JDU-LJP(R) ने शाह के बयान पर जताया कड़ा ऐतराज
Vijay Shah Controversy: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. शाह के कथित बयान, जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन बताया था. उनके इस बयान पर BJP की सहयोगी पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सहयोगी दलों ने इसे ‘असंवेदनशील’ बताते हुए कड़ा विरोध जताया है.
मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. शाह के बयान के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी शाह को फटकार लगाई. उन्हें जिम्मेदारी से बोलने की सलाह दी. इसके साथ ही SIT गठित कर जांच के आदेश दिए हैं.
शाह का बयान अपमानजनक- BJP
वहीं बीजेपी के सहयोगी दलों ने इस विवादित बयान का विरोध किया है. जेडीयू ने शाह के इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है. पार्टी नेताओं ने इसकी निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया. जेडीयू, जो NDA का हिस्सा है, उसने यह स्पष्ट किया कि ऐसे बयान देश की सेना और महिलाओं का अपमान हैं.
VIDEO | Reacting to MP Minister Vijay Shah's comment, Union Minister and LJP (Ramvilas) chief Chirag Paswan (@iChiragPaswan) says, "No one is above the Army, we are safe because of them. We need to bow down. Amidst all this, whoever is giving such statements, it is shameful, if… pic.twitter.com/kJgkIy7elw
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2025
‘आजीवन निष्कासित कर देता’- चिराग
इस बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी शाह के बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा- ‘अगर विजय शाह मेरी पार्टी में होते, तो मैं उन्हें आजीवन निष्कासित कर देता.’ पासवान ने यह भी कहा कि वे इस मामले में पीएम मोदी को सुझाव देंगे कि शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. उनका यह बयान X पर भी चर्चा में रहा, जहां उन्होंने BJP और शाह के बयान को सेना और कर्नल सोफिया के अपमान से जोड़ा.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विजय शाह मामले में SIT गठित, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी विवादित टिप्पणी
शाह के बयान ने NDA के भीतर तनाव पैदा कर दिया है. कुछ महीनों में बिहार चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जेडीयू और LJP जैसे बीजेपी की बिहार की सहयोगी दल हैं उनका विरोध BJP के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है. शाह का पुराना विवादित इतिहास भी है. जो इस मामले को और तूल दे रहा है, क्योंकि वे पहले भी विद्या बालन और अन्य नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं. जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी या इस्तीफा देना पड़ा था.