Kolkata: ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय उम्र कैद की सजा, 50 हजार का लगा जुर्माना
ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में कोलकाता की सियालदह अदालत ने संजय रॉय को दोषी पाया
LIVE: पिछले साल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने दोषी माना है. केस के दोषी संजय रॉय को सजा सुनाई जाएगी. 18 जनवरी को सियालदह कोर्ट ने संजय को दोषी करार दिया था. CBI ने संजय के लिए मौत की सजा की मांग की है. कोर्ट संजय को मौत की या उम्रकैद की सजा दे सकता है.
सजा सुनाने से पहले सियालदह कोर्ट में दोषी संजय रॉय का पक्ष जाना गया. जिसमें संजय ने कहा कि उसने कुछ नहीं किया है, उसे फंसाया जा रहा है. अब सियालदह कोर्ट ने संजय को सजा सुनाते हुए उम्र कैद दे दी है. सियालदह कोर्ट ने सोमवार को ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के दोषी संजय रॉय को उम्र कैद के साथ 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.
इधर, अमेरिका के प्रेसिडेंट चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डोनाल्ड ट्रंप आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. ट्रंप कैपिटल हिल के अंदर शपथ लेंगे. शपथ लेने के बाद वह व्हाइट हाउस जाएंगे.
महाकुंभ मेले का आज आंठवां दिन है. अब तक 8. 6 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है. इसी बीच रविवार दोपहर महाकुंभ में भीषण आग लग गई. जिसमें गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलकर राख हो गए. गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने दावा किया है कि बाहर से अग्नि जैसी चीज आई जिसके बाद आग लगी है. आग के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…