शादी के बाद क्यों बढ़ जाता है पुरुषों का वजन? रिसर्च में हुआ खुलासा

Life Style: दुबले-पतले लड़के शादी के बाद अचानक कैसे मोटे हो जाते है. शादी का वजन बढ़ने से क्या कनेक्शन है? शादी के बाद सिर्फ़ पुरुष का वजन बढ़ता है या महिलाओं का भी… बैचलर और शादीशुदा लोगों के लिए बहुत ज़रूरी रिसर्च है.
Life Style

Life Style: शादी के बाद पुरुषों का वजन क्यों बढ़ जाता है? ये सवाल बहुत बड़ा है… आपके दिमाग में भी चलता होगा. कई बार आप इसको लेकर चर्चा भी करते होंगे… और पूछते होंगे कि… कहीं शादी के बाद आपका वजन भी तो नहीं बढ़ गया. आइए आपको इसी सवाल से जुड़ा रिसर्च बताते है.

शादी के बाद क्यों बढ़ जाता है पुरुषों का वजन?

दुबले-पतले लड़के शादी के बाद अचानक कैसे मोटे हो जाते है. शादी का वजन बढ़ने से क्या कनेक्शन है? शादी के बाद सिर्फ़ पुरुष का वजन बढ़ता है या महिलाओं का भी… बैचलर और शादीशुदा लोगों के लिए बहुत ज़रूरी रिसर्च है.

पोलैंड के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ने एक दिलचस्प रिसर्च किया है. जिसमें औसतन 50 साल की उम्र वाले 2 हजार 405 लोगों को शामिल किया गया. इसमें 50 फीसदी महिलाएं और 50 फीसदी पुरुष थे. फिर इनके वजन बढ़ने की रफ़्तार पर स्टडी की गई और जानते हैं इसमें क्या आया. रिसर्च में केवल विवाहित पुरुषों का वजन बढ़ना पाया गया. कुंवारे लड़कों की तुलना में विवाहित पुरुष की वजन बढ़ने की संभावना 3 गुना से भी ज्यादा थी. मतलब विवाहित पुरुषों में 3 किलो से ज्यादा वजन बढ़ जाता है, लेकिन कुंवारी लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं के वजन में कोई खास अंतर नहीं था.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: 173 करोड़ रुपए की लागत से तैयार ITMS सिस्टम का कैमरा बोल रहा झूठ, ई चालान भेजने में हो रही गड़बड़ी, हर दिन 400 लोग परेशान

रिसर्च में हुआ खुलासा

इस रिसर्च में वजन बढ़ने के पीछे की वजह भी सामने आई है. दरअसल शादी के पांच साल तक पुरुषों का BMI यानी कि बॉडी मास इंडेक्स बढ़ता है, जो ज़्यादा खाने और कम व्यायाम करने से होता है… मतलब शादी के बाद पुरुषों को खाने पीने की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. पत्नी खूब खाना खिलाती है, लेकिन लड़के शादी के बाद व्यायाम करना छोड़ देते है.

ज़रूर पढ़ें