Bihar: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, तेजस्वी बोले- जेपी नड्डा बांट रहे कैश; BJP ने किया पलटवार

Lok Sabha Election: पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती के दो सहयोगियों के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये कैश बरामद किया है. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है.

तेजस्वी यादव (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण (26 अप्रैल) में बिहार की पांच सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, किशनगंज और बांका शामिल हैं. इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती के दो सहयोगियों के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये कैश बरामद किया है. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है.

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बिहार दौरे पर आए थे. उन्होंने ताबड़तोड़ तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया था. उधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जेपी नड्डा अपने साथ बहुत सारे बैग लाए हैं. वह उन जगहों पर इन्हें बांट रहे हैं जहां चुनाव हो रहे हैं. यादव ने दावा किया कि एजेंसियां ​​खुलकर उनकी मदद कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार के फेमस यूट्यूबर Manish Kashyap बीजेपी में हुए शामिल, चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, अब NDA के लिए करेंगे प्रचार

BJP का पलटवार

तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजद के पास ज्यादा पैसा है इसलिए उन्हें पैसा दिखता है. हुसैन ने कहा, “जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उनके पास पैसा है. हमारे पास सिर्फ कार्यकर्ताओं का साथ है. उन्हें कहां सूटकेस दिखा? राजद के पास ज्यादा पैसा है इसलिए उन्हें पैसा दिखता है. हमारी तो बस कार्यकर्ताओं की पार्टी है, उनके(RJD) पास बड़े-बड़े सूटकेस हैं.”

ज़रूर पढ़ें