सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए ‘कॉकटेल-2’ तैयार, सैफ-दीपिका नहीं इस जोड़ी की होगी धमाकेदार एंट्री

Cocktail 2: कॉकेटल मूवी में जहां दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी ने धमाल मचाया था. वहीं कॉकटेल-2 में शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति शेनॉन की शानदार तिकड़ी नजर आएगी.
Shahid Kapoor, Rashmika Mandanna and Kriti Sanon will be seen acting in Cocktail 2 movie

कॉकटेल-2 मूवी में शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति शेनन अभिनय करते हुए दिखेंगे

Cocktail 2: 2012 की सुपरहिट फिल्म ‘कॉकटेल’ (Cocktail) तो आपको याद ही होगी, वही फिल्म जिसने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था. ग्लैमर, इमोशन और फ्रेंडशिप से भरी इस फिल्म ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी और अब, पूरे 13 साल बाद ‘कॉकटेल’ का सीक्वल बनने जा रहा है. किसने लिखी है ‘कॉकटेल 2’ (Cocktail 2) की कहानी? कौन होगा फिल्म का लीड स्टार? और कब होगी ये फिल्म रिलीज?

शाहिद कपूर और मंदाना हो सकते हैं मेन लीड

एक्टर शाहिद कपूर को लेकर बीते कई महीनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि उन्होंने कॉकटेल का दूसरा भाग साइन किया है. 13 साल बाद कॉकटेल मूवी के सीक्वल पर चर्चा हो रही है. कॉकटेल के पहले पार्ट में सैफ अली खान, डायना पेंटी और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे और अब इस फिल्म के सीक्वल में कृति सेनॉन मेन लीड में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही इस अपकमिंग फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री की खबर सामने आ रही है. वो कोई और नहीं बल्कि दो बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर दे चुकीं रश्मिका मंदाना हैं. कॉकटेल-2 में साउथ की डीवा रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में नजर आएंगी. इन खबरों पर पक्की मुहर लग गई है और कॉकटेल 2 की शूटिंग डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर अगस्त 2025 से कॉकटेल 2 की शूटिंग शुरू करेंगे.

कॉकटेल-2 में लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा

2012 में रिलीज हुई फिल्म कॉकटेल एक लव ट्रायंगल पर बेस्ड थी और इसे खूब सराहा गया था. कॉकटेल-2 में भी लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा. शाहिद कपूर और कृति सेनॉन का नाम तो पहले ही सामने आ चुका था, लेकिन अब रश्मिका मंदाना का नाम भी इस फिल्म से जुड़ गया है. रश्मिका, कॉकटेल 2 का हिस्सा होंगी, इस खबर से AUDIENCE कुछ खास खुश नहीं हैं. इस खबर के आने से रश्मिका मंदाना के फैंस तो खुश हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह अपडेट खास पसंद नहीं आया. एक यूजर ने कहा, “रश्मिका? एक और मूवी, मुझे सब टाइटल की जरूरत है. मैं बॉलीवुड मूवीज छोड़ने के करीब हूं” एक ने कहा, “मैं रश्मिका से थक गया हूं यार” एक और यूजर ने कहा, “प्लीज रश्मिका नहीं, वह हर जगह हैं. अब मैं उसे और नहीं देख सकता हूं. इन रिएक्शन्स से ऐसा लग रहा है जैसे ऑडियंस रश्मिका को बॉलीवुड में देखकर बोर हो गई है.

लव रंजन ने स्टोरी को लिखा है

फिल्म कॉकटेल-2 को लव रंजन ने लिखा है और इसको होमी अदजानिया डायरेक्टर करेंगे. फिल्म के मेकर्स ने कहानी लगभग पूरी कर ली है और वो 2025 में ही शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. लव रंजन और होमी अदजानिया कॉकटेल-2 की शूटिंग साल 2025 के आखिरी हिस्से में शुरू करेंगे. 2026 की शुरुआत तक खत्म करेंगे. इसके बाद मेकर्स कॉकटेल-2 के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पर काम करना शुरू करेंगे और साल 2026 के एंड तक फिल्म को रिलीज करेंगे.

ये भी पढ़ें: Konkona Sen Sharma: 45 की उम्र में दोबारा प्यार में डूबीं कोंकणा! सात साल छोटे अमोल पराशर से बढ़ रहीं नजदीकियां

कॉकटेल ने की थी 71.24 करोड़ की कमाई

कॉकटेल फिल्म 13 जुलाई, 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 71.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. होमी अदजानिया ने फिल्म का निर्देशन किया था, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता थे. रिपोर्ट्स के अनुसार निर्माता दिनेश विजान को पूरा भरोसा है कि दर्शकों को कॉकटेल 2 काफी पसंद आएगी और वो इस पर खूब प्यार बरसाएंगे.

ज़रूर पढ़ें