Weather Update: दिल्ली में अगले 6 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, एमपी में 48 घंटे में मानसून दे सकता है दस्तक, जानिए आपके राज्य के मौसम का हाल
बारिश का अलर्ट
Weather Update: देश में मानसून (Monsoon) की एक्टिविटी फिर से तेज हो गई है और जिन राज्यों में अभी तक मानसून नहीं पहुंचा है, वहां प्री-मानसून गतिविधियां जारी हैं. पूरे भारत की बात करें तो 16 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-NCR में बारिश के आसार
दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने अगले 6 दिन आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को भी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
यूपी में 18 जून तक पहुंच सकता है मानसून
उत्तर प्रदेश में रविवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई. लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली. अगले 24 घंटे में प्रदेश के 62 जिलों में आंधी-बारिश और तूफान देखने को मिल सकता है. इससे प्रदेश के औसत तापमान में 5-6 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. लू जैसे परिस्थितियां कम हो जाएंगी. वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 18 जून तक मानसून प्रदेश में गोरखपुर के रास्ते दस्तक दे सकता है.
#WATCH | Morning rain showers drench Mumbai; IMD has sounded an alert for heavy rain in the city today
— ANI (@ANI) June 16, 2025
Visuals from BPT, Wadala East pic.twitter.com/1tNkSRiADI
बिहार में बारिश का ऑरेंज का अलर्ट
IMD ने बिहार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वी और उत्तरी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य में मानसून 17 से 20 जून के बीच पहुंचने के आसार हैं. रविवार को भागलपुर, पटना, औरंगाबाद समेत 15 जिलों में बारिश हुई. बक्सर में बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई. रोहतास में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
एमपी में 48 घंटे में दस्तक दे सकता है मानसून
मध्य प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिव है, जहां पश्चिमी हिस्से में ऑरेंज और पूर्वी हिस्से के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई. नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया और मंडला में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है. राज्य का सबसे अधिक तापमान सीधी में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: साइप्रस पहुंचे PM मोदी, भारतीय समुदाय से मिले; 16-17 जून को कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
छ्त्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव
छत्तीसगढ़ में मानसून तय समय से 16 दिन पहले पहुंचने के बावजूद बस्तर संभाग से आगे नहीं बढ़ पाया है. लेकिन मानसून फिर एक्टिव हो गया है. रविवार को रायपुर, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा में बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूरे राज्य के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश का सबसे गर्म शहर राजनांदगांव रहा.