Kangana Ranaut ने बताया ‘पद्मावत’ रिजेक्ट करने का कारण, बोलीं- महिलाओं का 5-10 मिनट का रोल, सिर्फ सजती रहती हैं एक्ट्रेस…
कंगना शुरू से ये दावा करती आई हैं कि उन्हें 'पद्मावत' फिल्म ऑफर किया गया था
Kangana Ranaut: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन उनके बयान चर्चा का विषय बन जाता है. अब कंगना का एक बयान चर्चा में आ गया है. हालांकि कंगना ने पहले भी ऐसे बयान दिए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर बयान दिया है. कंगना शुरू से ये दावा करती आई हैं कि उन्हें पद्मावत (Padmaavat) फिल्म ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था.
अब इसी फिल्म को लेकर कंगना ने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण को केवल सजते हुए दिखाया गया है. कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं. अब दीपिका को लेकर बोले गए इस बयान के बाद वो फिर से हर जगह छा गई हैं.
कंगना ने क्यों ठुकराई ‘पद्मावत’
कंगना ने एक इंटरव्यू में हिंदी सिनेमा के कई बड़े डायरेक्टर्स के प्रति अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं, वो अच्छा नहीं लगता. कंगना ने कहा- ‘मैं एक फीमेल आर्टिस्ट के तौर पर दूसरे लेवल पर जाना चाहती थी. मैं जब भी ऐसी लड़कियों से मिलती थी जो हमेशा नकली पलकों और हील्स में दिखाई देती हैं. मुझे यही लगता था कि मैं नकली पलकें, बोटोक्स वगैरह से बेहतर की हकदार हूं, मैं ऐसी इंसान नहीं हूं. साल 2014 में मेरी फिल्म क्वीन रिलीज हुई और मेरी फिल्म महिला प्रधान फिल्म थी. इस फिल्म के बाद से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महिला प्रधान फिल्मों पर काफी फोकस किया गया.
उन्होंने आगे कहा- अगर आप टॉप के पांच डायरेक्टर्स को देखें, तो उनकी फिल्मों में महिलाओं का रोल इतना ही होता है कि वो उनमें तैयार ही हो रही होती हैं. एक्ट्रेस को मुश्किल से 5 मिनट का रोल मिलता है. मुझे बड़ी फिल्मों में काम करने के लिए बहुत से ऑफर मिले, लेकिन उनमें रोल मुश्किल से 10-15 मिनट का होता है, और वो भी ऐसा जिसमें एक्ट्रेस को सिर्फ मेक-अप करने का रोल प्ले करना है. वह महिलाओं को अच्छे रोल में नहीं दिखाते हैं.’
यह भी पढ़ें: दिल्ली की राजनीति के ‘चेस मास्टर’ हैं पूर्वांचली…ऐसे ही नहीं ‘दही-चूड़ा’ खा रहे हैं BJP के बड़े नेता!
कंगना ने फिल्म ‘पद्मावत’ के ऑफर पर कहा- ‘मुझे फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती का किरदार ऑफर किया गया था. मैंने डायरेक्टर से पूछा कि अगर मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट मिल जाए तो अच्छा रहेगा. इसके जवाब में उन्होंने मुझसे कहा- ‘मैं अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट कभी नहीं देता.’ फिर मैंने उनसे पूछा, ‘तो हीरोइन की भूमिका क्या है?’ उन्होंने कहा, ‘हीरो हीरोइन को आईने में तैयार होते हुए देखता है और हैरान हो जाता है, यही रोल एक्ट्रेस को प्ले करना होता है.’ मैंने ‘पद्मावत’ को रिजेक्ट कर दिया. फिर जब फिल्म रिलीज हुई और जब मैंने सच में फिल्म देखी, तो मुझे एहसास हुआ कि एक्ट्रेस सही में पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार हो रही हैं. डायरेक्टर ने सही ही कहा था.
बता दें कि कंगना ने पहले कई दावे किए हैं. उन्होंने कहा था कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ में डांस नंबर ऑफर किया था.